AIN NEWS 1: गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में प्रसिद्ध सीकरी देवी मंदिर पर चल रहे नवरात्र मेले में मंगलवार रात को एक श्रद्धालु की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई। उसके परिजनों ने पोस्टमॉर्टम से भी इनकार कर दिया और वह शव को अपने साथ सोनीपत ले गए।
इस मृतक की पहचान राजवीर (55) के रूप में हुई है । वह मूल रूप से सोनीपत के ही रहने वाले थे और मंगलवार शाम परिवार सहित सीकरी देवी मंदिर मेले में आए हुए थे। राजवीर मंदिर परिसर में ही बैठे हुए थे, जबकि परिवार के अन्य लोग मन्दिर में दर्शन करने के लिए गए हुए थे। अचानक बैठे-बैठे ही उनकी तबियत काफ़ी बिगड़ गई और वे गश खाकर जमीन पर गिर गए।
पुलिस तत्काल ही उन्हें मोदीनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले कर गई। जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके परिजनों के अनुसार, राजवीर के फेफड़ों में काफ़ी संक्रमण था। वे और भी कई सारी बीमारियों से पीड़ित थे। मृत्यु से पहले उनका ऑक्सीजन लेवल भी काफ़ी घटकर 68 आ गया था।भगदड़ या अव्यवस्थाओं से मौत का पुलिस ने किया खंडन किया सोशल मीडिया में कुछ इस तरह की खबरें भी चल रही हैं कि इस श्रद्धालु की मौत मेले में भगदड़ की वजह से ही हुई है। पुलिस ने इस तरह की खबरों का पूरी तरह खंडन किया है। पुलिस ने साफ तौर पर कहा कि मंगलवार रात मेले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। यह मृतक व्यक्ति पहले से ही बीमार था और उसकी बैठे-बैठे ही तबियत बिगड़ी है। इधर, राजवीर के परिजन उनके शव को बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही सोनीपत अपने साथ ले गए हैं।
आपको बता दें कि सोमवार रात को मेले में काफ़ी भारी भीड़ के चलते धक्का-मुक्की होने से कई श्रद्धालु वहा बदहवास हो गए थे। जिसके बाद से मंगलवार को दिन में एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार ने मंदिर का दौरा करके सारी व्यवस्थाएं परखीं थी।
जाने एक दिन में ही डेढ़ लाख तक श्रद्धालु पहुंचे
सीकरी देवी मंदिर के पुजारी देवेंद्र शास्त्री ने इस मामले में बताया कि मंगलवार को करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने मेले में देवी मां के दर्शन किए। बुधवार को अष्टमी है। सुबह से ही श्रद्धालुओं की काफ़ी भारी भीड़ पहुंच रही है। माना जा रहा है कि देर शाम तक मंगलवार का आंकड़ा भी भीड क्रॉस कर जाएगा। सीकरी देवी मंदिर पर नवरात्र में एक काफ़ी विशेष मेला लगता है । दूर-दराज शहरों के ही लाखों श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं।
जाने मोदीनगर में पांच किलोमीटर लंबा जाम
मेले की वजह से मोदीनगर में मंगलवार शाम 6 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक करीब 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। मोदीनगर में एसआरएम संस्थान से लेकर गोविंदपुरी कॉलोनी तक सभी वाहनों के पहिये थमे रहे। पूरी रात वाहन चालक इस जाम से जूझते रहे। इधर, पुलिस भी जाम खुलवाने में काफ़ी जद्दोजहद करती नजर आई।