AIN NEWS 1: दिल्ली से सटे जिला गाजियाबाद में बीते मात्र 24 घंटे के अंदर ही कोरोना के 19 नए मामले मिले हैं। मंगलवार सुबह जारी हुई एक हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, गाजियाबाद में अब तक कोरोना के एक्टिव केस 55 हो गए हैं। इसमें से 3 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी को होम आइसोलेटेड किया गया हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा और लखनऊ में ही फिलहाल कोरोना के सर्वाधिक केस अब सामने आ रहे हैं।
जाने गाजियाबाद में पूरे मार्च में मिले 55 संक्रमित मरीज
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने मिडिया को बताया, की अब तक 782 सैंपल की जांच की गई। और इसमें से 19 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। मार्च महीने में अब तक कुल 55 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं। इससे पहले 26 मार्च को 10, 24 मार्च को 11, 22 मार्च को कुल 15 कोरोना केस पाए गए थे। उन्होंने यह बताया कि वर्तमान में जो भी मरीज कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनमें फिलहाल साफ तौर पर कोई ख़ास लक्षण दिखाई नहीं दे रहे। चूंकि ये मरीज कोरोना के अलावा अन्य और कई बीमारियों से भी ग्रसित हैं, इसलिए सिर्फ जांच कराने पर ही ये संक्रमित पाए जा रहे हैं।
जाने नोएडा में एक्टिव केस हुए 42
गाजियाबाद से सटे गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में अब तक कोरोना के सक्रिय केस 42 हो गए हैं। यहां केवल सोमवार को ही छह नए संक्रमित मरीज जॉच में मिले थे। उधर, मेरठ में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की सभी हेल्प डेस्क पर भी इसकी जांच पूरी तरह अनिवार्य कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि सभी अस्पतालों में इस हेल्प डेस्क को पूरी तरह से चालू कर दिया गया है। निर्देश दिया है कि सभी मरीजों की ऑक्सीजन लेवल और तापमान की जांचा जाए। यदि इसमें कुछ गड़बड़ पाई जाती है तो फिर उनकी कोरोना जांच भी हो।