गाजियाबाद में ट्यूशन जा रही 11वीं की छात्रा का बीच बाजार से अपहरण, फिर होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म!
गाजियाबाद में रविवार शाम ट्यूशन जा रही 11वीं की एक छात्रा को बीच बाजार से कार में अगवा कर निवाड़ी के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी युवक साहिल दूसरे समुदाय से है। दुष्कर्म का विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा की पिटाई भी की थी।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में परिवार के साथ रहने वाली 16 साल की किशोरी 11वीं की छात्रा है। वह रोजाना की तरह रविवार दोपहर 2 बजे के करीब पैदल ट्यूशन जा रही थी। जब वह बीच बाजार पहुंची तो छात्रा के आगे अचानक एक कार आकर रुकी। कार से एक युवक नीचे उतरा और छात्रा को कार में जबर्दस्ती धकेल कर ले गया। उसने छात्रा को बैठाते ही कार की रफ्तार काफी तेज कर दी।
कार सवार युवक छात्रा को निवाड़ी के अबूपुर गांव स्थित दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एक होटल में लेकर आया। युवक छात्रा को होटल के कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। छात्रा का आरोप है कि दुष्कर्म का विरोध करने पर युवक ने उसके साथ मारपीट की। दुष्कर्म करने के बाद युवक छात्रा को होटल के पास ही छोड़कर फरार हो गया। छात्रा किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।
पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी : बताया जा रहा है कि रविवार रात को आरोपी अपने एक साथी के साथ छात्रा के घर पहुंचा। उसने छात्रा के परिजनों को धमकी दी कि यदि इसकी शिकायत पुलिस से की तो उन्हें गंभीर अंजाम भुगतना होगा। धमकी देने के बाद भी पीड़िता के पिता ने निवाड़ी थाने पहुंचकर तहरीर दी।
फर्जी आईडी से होटल में कमरा लिया : सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक द्वारा अपनी और छात्रा की फर्जी आईडी लगाकर कमरा लिया था, जबकि नियमानुसार बालिग को ही कमरा किराये पर दिया जा सकता है।
हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया : हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने बताया कि आरोपी और पीड़िता अलग-अलग समुदाय से हैं। उनका आरोप है कि होटल संचालक नाबालिग और अलग धर्म से ताल्लुक रखने वाले युगल को कमरा दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने ऐसे होटल संचालकों पर कार्रवाई नहीं की तो वह आंदोलन करेंगे।
क्षेत्र में बिना पंजीकरण के चल रहे हैं कई होटल
निवाड़ी थाना क्षेत्र में 20 से अधिक होटल का संचालन हो रहा है। जानकारों का कहना है कि अधिकांश होटल का पंजीकरण नहीं है। पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप है। नियमानुसार होटल में बालिग युवक-युवती को आईडी लेकर कमरा किराये पर दिया जा सकता है, लेकिन इन होटलों में बिना आईडी के कमरा दिया जा रहा है।
रितेश त्रिपाठी, एसीपी मोदीनगर ने कहा, ”छात्रा के पिता की तहरीर पर धारा 363, 376 और पॉस्को एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। निवाड़ी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा का मेडिकल करा लिया गया है, जल्द मजिस्ट्रेट के समक्ष छात्रा के बयान दर्ज कराए जाएंगे।”