गाजियाबाद में ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत, कानों मे लगा रखी थी लीड !

0
561

गाजियाबाद में ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत, कानों मे लगा रखी थी लीड !

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज से बेहद दुख भरी खबर आ रही है बता दे की सोमवार को सुबह 8.30 बजे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है युवक कानों में मोबाइल की लीड लगाकर रेलवे ट्रैक पर जा रहा तभी वो ट्रेन के चपेट मे आ गया और उसकी मौत हो गई

क्या है पूरा मामला

आपको बता दे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने की कबूल नगर कॉलोनी में युवक रहता था और युवक की उर्म 25 वर्ष की बताई जा रही है मरने वाले युवक का नाम प्रवीण कुमार है वो गांधीनगर दिल्ली में एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था. आज सुबह ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई है बता दे कि सुबह 8.30 बजे वह कानों में मोबाइल की लीड लगाकर कॉलोनी के सामने रेलवे ट्रैक पर जा रहा था और फिर इसी दौरान ट्रेन आ गई. और  ट्रेन ने कई बार हॉर्न भी  बजाए, लेकिन उसे कुछ सुनाई नही दिया क्योकि उसने आपने कानो में लीड लगा रखी थी और वह रेलवे ट्रैक से नही हटा. ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया, ट्रेन चालक ने युवक को बचाने का खुब पयास किया लेकिन वो असफल रहा गया  लेकिन कोई फायदा नहीं मिला. प्रवीण की ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. और उसके ट्रेन से कटने पर शरीर के कई टुकड़े हो गऐ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि प्रवीण अपने 11 बहन भाईयों में पांचवें नंबर का था. उसके परिवार में पत्नी  और तीन वर्ष का बेटा विक्कू है. हादसे के बाद सभी का रो रोकर बुरा हाल है. और वही  इस हादसे के चक्कर में जी-20 के मेहमानों का काफिला गुजरने पर यातायात रुकेगा जी-20 सम्मेलन को लेकर गाजियाबाद पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. यदि कोई मेहमान का काफिला गाजियाबाद से गुजरेगा तो केवल उसी समय आधा घंटे के लिए बजीराबाद रोड और एलिवेटेड रोड पर यातायात प्रभावित होगा, बाकी समय ट्रैफिक सामान्य गति से चलता रहेगा.

युवक की लापरवाही से हुआ हादसा

युवाओं में ईयर बड लगा कर चलना एक फैशन का दौर माना जाता है। कानों में ईयर फोन या ईयर बड लगाकर गाने सुनते हुए युवा सड़कों पर घूमते नजर आ जाते हैं। युवाओं को ऐसी लापरवाही के चलते अपनी जान तक से हाथ दोहना पड़ रहा है। सोमवार की सुबह 8.30 बजे  एक युवक रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहा था। युवक ने कान में ईयर बड लगाया हुआ था। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि कान में ईयर बड लगे होने के कारण युवक को न तो ट्रेन की आवाज आई न ही लोगों द्वारा शोर मचाने की आवाज आई। पलक झपकते ही युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल हुए केशव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रेन की चपेट में आते ही युवक की कटकर मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here