AIN NEWS 1: बता दें उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने एक ऐसा गैंग पकड़ा है जो लोगो के नाम से फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनाता था और फिर इनके जरिये वह दुपहिया वाहन फाइनेंस कराता था। चार आरोपी गिरफ्तार हैं।इनसे बड़ी संख्या में फर्जी आधार कार्ड व अन्य फर्जी डॉक्यूमेंट्स भी मिले हैं और फर्जीवाड़े से फाइनेंस कराई गई 6 बाइकें भी बरामद की हैं। गैंग का एक मेंबर फर्जी आधार कार्ड पर नाबालिग लड़की को लेकर होटल में भी पहुंच गया था। वहां जांच-पड़ताल हुई तो सारा गैंग ही ट्रेसआउट हो गया।
जाने होटल में नाम बताया राहुल देव, आधार कार्ड में लिखा था दानिश
साहिबाबाद ACP पूनम मिश्रा ने बताया, 14 जनवरी की रात 9 बजे 12 वर्षीय लड़की ट्यूशन के बाद प्रोजेक्ट का सामान लेने मार्केट मे गई थी। रास्ता भटकने पर वह एक अनजबी व्यक्ति मिला।लड़की ने उससे रास्ता और फिर नाम पूछा। उसने अपना नाम लड़की को राहुल देव बताया। लड़की को गुमराह करके उसने कहा कि वो उसको उसके घर छोड़ देगा। ये कहकर कथित राहुल देव ने नाबालिग लड़की को अपनी स्कूटी पर बैठा लिया और दिल्ली के सीमापुरी से राजेंद्रनगर के एक होटल में उसे लेकर पहुंच गया।नाबालिग लड़की देख होटल कर्मचारियों को उन दोनो पर शक हुआ। उन्होंने जब आधार कार्ड मांगा तो उसमें उसका नाम दानिश लिखा हुआ था। होटल कर्मचारियों की सूचना पर साहिबाबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और दानिश को हिरासत में ले लिया।
जाने दानिश से मिले पांच फर्जी आधार कार्ड
दानिश मूल रूप से बुलंदशहर जिले में गुलावठी का ही रहने वाला है और फिलहाल साहिबाबाद क्षेत्र के शालीमार गार्डन में किराये पर रह रहा था। पुलिस ने जब दानिश की तलाशी ली तो उसकी जेब से अलग-अलग नाम के और 5 आधार कार्ड, 4 पेन कार्ड और 10 एटीएम कार्ड बरामद हुए।पूछताछ में दानिश ने बताया कि वो एक ऐसे गैंग से जुड़ा है जो फर्जी डॉक्यूमेंट्स ही बनाता था और फिर ये गैंग दुपहिया वाहनों को बैंकों से फाइनेंस करा लेता है।
जाने फर्जी दस्तावेज पर फाइनेंस कराते थे दुपहिया वाहन
दानिश की निशानदेही पर पुलिस ने जयपाल चौक के नजदीक एक जनसेवा केंद्र पर छापा मारा। और यहां से अमित शर्मा, नाजिम और विकास की भी गिरफ्तारी हुई। यहां से भी पुलिस ने बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किए।इस पूरे गैंग से पुलिस ने 32 आधार कार्ड, 19 एटीएम कार्ड, 7 पासबुक, 8 चेकबुक, 2 लेपटॉप, फिंगर स्केनर डिवाइस, आई स्केनर डिवाइस समेत फर्जी ढंग से फाइनेंस कराई गईं तीन बाइक और तीन स्कूटी भी बरामद की है।