AIN NEWS 1: गाजियाबाद जिले में घर घर भिक्षा मांग रहे एक युवक की पिटाई की गई। आरोप है घरों में गलत नजर से झांकने के शक में उसको थप्पड़ और डंडे भी मारे गए। उसकी तलाशी लेकर बार-बार उसका नाम जानने का भी प्रयास किया। एक कांग्रेस नेता की शिकायत पर पुलिस ने हिन्दू रक्षा दल के मंडल संयोजक पर यह मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांग्रेस नेता का सीधे तौर पर आरोप है कि इस भिक्षुक के मुस्लिम होने का शक था, सिर्फ इसीलिए ही उसको टारगेट बनाकर पीटा गया है।
जाने गरिमा गार्डन में घूम रहा था भिक्षुक
बता दें गांव पसौंडा निवासी अकबर चौधरी उप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हैं। उन्होने बताया, बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक युवक भिक्षा मांगने के लिए गरिमा गार्डन स्थित अशोक वाटिका में घर घर घूम रहा था। तभी उसको हिन्दू रक्षा दल भोपुरा मंडल के संयोजक अन्नू चौधरी ने पकड़ लिया। और उस पर आरोप लगाया कि वो भिक्षा मांगने के बहाने से घरों में चोरी के इरादे से ही झांक रहा था। इसके बाद अन्नू चौधरी ने उसकी तलाशी लेनी भी शुरू की तो सिर्फ कुछ रुपयों के अलावा कुछ और उसके पास नहीं मिला।
वो कह रहा था साहब गरीब हैं, छोड़ दीजिए
अन्नू ने बार-बार भिक्षा मांगने वाले से उसका नाम पूछा। उसने अपना नाम संजय बताया। लेकीन इतने पर भी अन्नू को उसपर भरोसा नहीं हुआ और वह उसका आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा रहा। उस शख्स ने कहा भी कि उसका आधार कार्ड गांव में रखा हुआ है। इस पर पीटने वाले शख्स ने उसका गमछा पकड़ लिया और उसे पुलिस चौकी लेकर जाने लगा । भिक्षा मांगने वाला युवक बार-बार कह रहा था- साहब गरीब हैं, छोड़ दीजिए। इसके बाद उसको एक बार डंडा और थप्पड़ भी मारा गया। खैर करीब तीन मिनट बाद ही जैसे-तैसे उसको चेतावनी देकर वहां से जाने दिया गया।
जाने उस युवक की पिटाई के बाद खुद वायरल की वीडियो
कांग्रेस नेता ने बताया कि भिक्षुक को पीटने वालों ने एक विडियो सोशल मीडिया पर अपने इस कारनामे की वायरल की। हालांकि बाद में ये वीडियो फेसबुक से डिलीट भी कर दी गई। कांग्रेस नेता अकबर चौधरी ने इस मामले में अन्नू चौधरी के खिलाफ थाना टीला मोड़ में आईपीसी सेक्शन-323, 504 में एक मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक वीडियो भी उनके पास आई है। उसकी पूरी जांच-पड़ताल की जा रही है।