गाजियाबाद में मगंलवार को डेंगू के 11 नए मामले सामने आये !
डेंगू के लगातार मामले सामने आ रहे है। बाढ़ आने के कारण डेंगू के केस में बढ़ोतरी हो रही है।वही अगर गाजियाबाद की बात करे तो यहा पर मंगलवार को 11 डेंगू के मामले सामने आये है । बता गाजियाबाद में मगंलवार को 102 लोगों की जांच कराई गई जिसमें 102 नये मामले सामने आये है. इनमें से पांच केस इंदिरापुरम के शामिल है बता दे कि अब तक डेंगू के सबसे ज्यादा केस इंदिरापुरम के से शामने आये है वही जिला सर्विलांस अधिकारी डाक्टर आरके गुप्ता नें बताया कि अगस्त में अब तक डेंगू के कुल 119 किस मिल चुके है औऱ वही मलेरिया के 13 और स्क्रब टायफस के भी 13 केस मिल चुके है।
डॉक्टर का कहना है कि अस्पताल में एक युवक की डेंगू को चक्कर में मौत हो गई वही दुसरी तरफ एक युवक की टायफायड के कारण उसकी मौत हो गई। लगातार डेंगू के केस बढ़ने के साथ स्वास्थ्य विभाग नें 80 स्वास्थय केंद्रों पर निश्शुल्क जांच का इंतजाम कर दिया है। और वही जिला एमएमजी, संयुक्त अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, आइडीएसपी, संयुक्त अस्पताल लोनी, सीएचसी लोनी, डासना, मोदीनगर, मुरादनगर, भोजपुर के साथ ही 52 नगरीय प्राथमिक स्वास्थय केंद्रों पर भी जांच की जा रही है
15 दिनों मे डेंगू के 450 आये मामले
अगस्त महिने में अब तक शाहर कै पाश कालोनी व गांवों समेत 450 जगहों पर डेंगू के मरीज पाये गये है। इस दौरान 15 हजार से अधिक घरों का सर्वे करते हुए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है और वही मलेरिया अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पूरे जिले को जोनवार बांटते हुए सर्वे किया जा रहा है। घरों में डेंगू के मरीज मिलने पर तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेज दिये जाते है