गाजियाबाद में महीला को बातों में उलझाकर शातिरों ने ठग लिए गहने

0
426

Table of Contents

गाजियाबाद में महीला को बातों में उलझाकर शातिरों ने ठग लिए गहने

बता दे की गाजियाबाद के न्यू पंचवटी कॉलोनी से एक खबर सामने आ रही है जहा पर मदद मांगने के बहाने गहने ठग लिए शातिर ने पुनीता शर्मा से कहा कि वह मालिक के 50 हजार रुपये चोरी कर लाया है उसे वह आंनद विहार तक पहुंचा दें महिला उस शातिर को पता बताने लग गई तभी शातिर ने  महिला को बातों में उलझाकर शातिरों ने उसके सारे गहने ठग लिया।
क्या पूरा मामला
यह मामला न्यू पंचवटी कॉलोनी निवीसी पुनीता शर्मा से मदद मांगने के बहाने गहने ठग लिए। बता दे कि रास्ते में शातिर की एक महिला साथी और एक युवक ने एक महिला को झांसे में लेने के लिए अपने गहने उतारकर रुमाल में रख लिए और महिला के भी उतरवा लिए । इसके बाद कंकड़ –पत्थर उस रुमाल के अन्दर भर कर महिला को थमाकर फरार हो गए.  महिला क नाम पुनीता बताया जाल रहा है . पुनीताल का कहना है कि एलआईसी बिल्डिमंग के पास से वह घर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में कुछ युवक ने उस को मिल गये और आनंद विहार का रास्ता पूछने लगे महिला ने कहा कि वो शातिर युवक मुझ से कहा कि वह सब मालिक के रुपये चोरी कर लाया है उसकी मदद कर दो मेने उनकी मदत कि औऱ मुझे बातो में लगा कर इन शातिरो ने मेरे सारे गहने लुट लिए ।इसी मामले के उपर एसीपी नगर निमिष पाटिल का कहना है कि शातिरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here