गाजियाबाद में 3 और अवैध कॉलोनियों पर चले बुलडोजर, 25 हजार मीटर जमीन कराई गई खाली !
गाजियाबाद में विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मुरादनगर क्षेत्र में बिना नक्सा पास कराए 25 हजार मीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही तीन कॉलोनियों के अवैध निर्माण को सोमवार को ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें हटा दिया।
प्रवर्तन प्रभारी गुंजा सिंह के नेतृत्व में टीम मुरादनगर क्षेत्र के ग्राम कनौजा पहुंचीं थी, जहां दानिश चौधरी, सूत त्यागी आदि द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद टीम मोहिउद्दीनपुर और फिर हिंसाली पहुंची। जहां पवन जैन द्वारा की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। इन कॉलोनियों में कॉलोनाइजर्स द्वारा बनाए जा रहे साइट ऑफिस पर बुलडोजर चलाकर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान प्राधिकरण की टीम का लोगों ने काफी विरोध किया, लेकिन पुलिस बल ने उन्हें वहां से हटवा दिया। वहीं दूसरी तरफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रही।
शालीमार गार्डन अतिक्रमण हटाया
वहीं, गाजियाबाद नगर निगम ने सोमवार को शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में अतिक्रमण भी हटाया। पूर्व में अतिक्रमण खुद हटाने के लिए लोगों ने खुद निगम को सूचित किया था। मोहन नगर जोनल प्रभारी राजवीर सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया। दोबारा अतिक्रमण ना हो, इसके लिए पुलिस को भी सूचित किया गया है। वहीं, जीडीए प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को ज्ञानखंड-2 में तीन अवैध निर्माण ध्वस्त किए। जीडीए अधिकारियों का कहना है कि पूर्व में भी अवैध निर्माण रोकने के लिए नोटिस तथा चेतावनी दी गई थी।