Ainnews1.com: उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर के मोर्चे पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ फ्री हेंड किया हुआ है. और इसका असर यह है कि कई अपराधी तो अब थाने में खुद ही सरेंडर तक करने पहुंच रहे हैं. इन अपराधियों में पुलिस की दहशत कुछ इस कदर बैठ गई है कि ये तख्ती टांग कर घर से निकलते हैं।
योगी सरकार में पुलिस का खौफ अपराधियों के सिर चढ़कर बोलता दिखाई दे रहा है. गाजियाबाद में एक बार फिर एक अपराधी गले मे तख्ती लटकाए थाने पहुंचा और अपराध ना करने की बात कही. यह मामला गाजियाबाद के लोनी थाना इलाके का है. यहां सोहेल नाम का अपराधी खुद ही चलकर गले मे तख्ती लटकाए थाने आ गया. दरअसल सोहेल कत्ल के मुकदमे में वांछित चल रहा था. जिसमें 2 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. बाकी दो अन्य अभियुक्तों की तलाश भी कर रही थी. इनमें से सोहेल भी शामिल था. बताया जा रहा है कि सोहेल गाजियाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से काफी डरा हुआ था.