Ainnews1: गाजियाबाद में साहिबाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के बंद होने की सूचना पर छात्रों में काफ़ी रोष फैल गया और गुरुवार सुबह उन्होंने कॉलेज के बाहर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया।जानकारी के अनुसार प्रथम वर्ष के छात्रों ने दिन में 11.00 बजे प्रबंधन के खिलाफ बहुत तेज नारेबाजी शुरू कर दी। धीरे-धीरे छात्र उग्र होते चले गये । छात्रों ने कॉलेज के सामने रोड पर जाम भी लगा दिया। छात्र करीब दो घंटे तक वही प्रदर्शन करते रहे। पुलिस ने उन्हें समझाकर बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया।इसके बाद प्रबंधन ने छात्रों को लिखित रूप से बताया कि जब तक वर्तमान में मौजूद तमाम छात्रों की डिग्री पूरी नहीं हो जाएगी तब ही कॉलेज बंद नहीं किया जाएगा।अभी फिलहाल नए नामांकन नहीं होंगे। प्रबंधन का कहना है कि कोविड के कारण कॉलेज को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है । इस घाटे के चलते छात्रों का कोर्स पूरा कराने के बाद कॉलेज बंद कर दिया जाएगा। अभी छात्र कॉलेज में ही जमे हुए हैं।