Sunday, December 22, 2024

गुजरात के गांवों में आसमान से गिर रहे ‘रहस्यमय गोले’, जांच में जुटे वैज्ञानिक

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

गुजरात में आसमान से गोले गिरा है जिसको देख कर लोगो को काफी ज़्यदा हैरानी भी हो रही है बता दे की कई गावों में रहस्यमयी गोले मिल रहे है जिसके बारें में कहा जा रहा है की यह अंतरिक्ष से नीचे आ रहे है जिसकी वजह से गावों के लोगो को काफी ज़्यदा चिंता हो रही है की ऐसा क्यों हो रहा है अभी तक वडोदरा के तीन गावों में ऐसा हुआ है।आपको बता दे की गुजरात के गांवों में मिलने वाले इन गोलों की भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) जांच होने वाली है सबसे पहले यह गोला 12मई को गुजरात के आणंद जिले के भालेज, खंभोलज और रामपुरा गावों में मिला था उसके बाद मेविओ चकलासी गांव में यह मिला था 14 मई को वडोदरा जिले के सावली गांव में भी यह गोला मिला है जिसकी जांच अब की जा रही है।स्थानीय फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्रीज (एफएसएल) के विशेषज्ञों ने बायोहैजर्ड्स ने जब इसकी जांच की तब उनको यह मालूम हुआ था की यह इंसानों और जानवरों को प्रभावित कर सकता है एसपी रोहन आनंद ने भी इस मामले के बारें में बता करते हुआ कहा है की सभी गोलों को अब गांधीनगर में फोरेंसिक विज्ञान निदेशालय (डीएफएस) भेजा गाय है एसपी अजीत ने भी यह बात कही है की तीन गांवों में गिर गोले मिश्र धातुओं के है जिनका उपयोग रॉकेट छोड़ने के वक़्त पर किया जाता है।आपको बता दे की इन सभी गोलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है हार्वर्ड स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के खगोलशास्त्री जोनाथन मैकडॉवेल का कहना है कि यह चीन के प्रक्षेपण वाहन चांग झेंग 3 बी सीरियल Y86 का मलबा हो सकता है मगर अभी तक पूरी जानकरी किसी के भी पास में नहीं है जिसकी वजह से कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है गोलों की जांच हो रही है उसके बाद में ही मालूम होने वाला है की यह आखिर है क्या और कहा से आये है।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads