Saturday, November 23, 2024

गोमिंग ऐप धर्मंतरण : गिरफ्तार शाहनवाज सिर्फ मोहरा, पाकिस्तान से जुड़े तार, असली मास्टरमाइंड की तलाश

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Table of Contents

गोमिंग ऐप धर्मंतरण : गिरफ्तार शाहनवाज सिर्फ मोहरा, पाकिस्तान से जुड़े तार, असली मास्टरमाइंड की तलाश
गाजियाबाद में गेमिंग एप के जरिए धर्मांतरण करवाने के आरोपी शाहनवाज की इस खेल में एंट्री अकेले की नहीं है ये अब जांच एजेंसियां समझ चुकी हैं. उन्हें शक ही नहीं बल्कि यकीन है कि शाहनवाज इस खेल में मोहरा है.
असली मास्टरमाइंड खिलाड़ी कोई और ही है, जिसने शाहनवाज को आगे रखकर धर्मांतरण करवाने के लिए तैयार किया था.
सूत्रों के मुताबिक़ तकरीबन 3 साल से शाहनवाज उर्फ बद्दो एक्टिव था और उसने तभी से नाबालिग लड़कों से गेमिंग एप के जरिए संपर्क करना शुरू कर दिया था. पिछ्ले 3 सालों में उसके पास कौन पैसा भेज रहा था या किसी ने ये सब करने के लिए अपने खेल में उसे शामिल किया था? उसे ये सब कैसे करना है और किसे टारगेट करना हैं? इन सभी सवालों के जवाब जांच एजेंसियां तलाशने में जुटी हैं. अभी ताकि मिली जानकारी के अनुसार पूरे मामले में पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है. उसके मोबाइल से पाकिस्तान के 30 नंबर फीड भी मिले हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान के 6 ईमेल आईडी से मेल भी आते थे.
जांच एजेंसियों का मानना है कि जिस शातिर तरीके से बद्दो ऊर्फ शाहनवाज धर्मांतरण के इस खेल में बिसात बिछा कर नाबालिगों को उलझा रहा था और नाबालिग भी उसके खेल में फंसते जा रहे थे, ये सब किसी अकेले के बस की बात नही है. बद्दो को कोई न कोई गाइड कर रहा था, जिसने कदम-कदम पर उसे आगे की प्लानिंग बताई। क्या वाकई सीमा पार से बद्दो को कोई निर्देश दे रहा था या पूरे देश में ऐसे कई नाम साजिश में शामिल हैं?इसकी जांच जांच एजेंसियां और गाज़ियाबाद पुलिस के साथ ATS भी कर रही हैं. शुरूआती तफ्तीश के बाद गाजियाबाद पुलिस बद्दो पर एनएसए भी लगाएगी.
- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads