घर आई नन्ही परी…कपूर खानदान में , आलिया भट्ट ने दिया बेटी को जन्म

बॉलीवुड में फैंस के चहेते कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बन चुके हैं. आलिया ने मुंबई केएच.एन रिलायंस हॉस्पिटल अस्पताल में एक...

0
439

AIN NEWS 1 : बता दें बॉलीवुड में फैंस के चहेते कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बन चुके हैं. आलिया ने मुंबई केएच.एन रिलायंस हॉस्पिटल अस्पताल में एक प्यारी सी बेबी गर्ल को जन्म दिया है. जिसके बाद पूरे कपूर खानदान में जैसे जश्न का माहौल है. आलिया को रविवार सुबह 8.20 मिनट पर मुंबई के एच. एन. रिलायंस अस्पताल में एडमिट कराया गया था. इस वक्त रणबीर कपूर भी अस्पताल में ही मौजूद हैं. अस्पताल के एक सूत्र ने बेटी को जन्म देने की बात बताई. आलिया और रणबीर ने फिलहाल मम्मी-पापा बनने का अधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं किया है.दरअसल जब से आलिया की मां बनने की खबर सामने आई हैं.

https://fb.watch/gD6_YgLwOV/

तभी से फैमिली और फ्रेंड्स के अलावा फैंस भी बेसब्री से उनके बेबी का दुनिया में आने का इंतजार कर रहे थे. आज सुबह आलिया ने रिलायंस अस्पताल में बेबी को जन्म दिया है. फिलहाल बेबी और आलिया दोनों ही स्वस्थ बताए जा रहे हैं. वहीं बेबी की डिलीवरी से पहले आलिया मे धूमधाम से गोद भराई का जश्न भी मनाया था. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुई थी. इसमें आलिया खूबसूरत येलो कलर के सूट में नजर आई थीं. जिसमें उनका प्रेग्नेंसी ग्लो चेबरे पर साफ झलक रहा था.आलिया ने दिया बेबी को जन्म ।

 

इस साल शादी के बंधने में बंधे थे आलिया-रणबीर

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इसी साल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी बहुत सादगी से उनके घर पर की गई थी. जिसमें आलिया नो मेकअप लुक में नजर आई थीं. दोनों की इस शादी को फैंस का भी काफी प्यार मिली था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here