Ainnews1.com:- इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई, जैसी बड़ी जांच एजेंसियों ने पिछले दिनों कई जगहों पर छापा मार कर लोगों के घरों से करोड़ों रुपयों के हिसाब से कैश बरामद किया। प्रर्वतन निदेशालय अथवा ED ने पश्चिम बंगाल में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए,अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से जब्त की,लगभग 50 करोड़ रुपये की नकदी।अब सवाल यह है कि एक आम आदमी अपने घर में कितना कैश में रख सकता है? आपके घर में रखी गई कितनी नकदी के साथ आप सुरक्षित हैं और आपको किसी जांच एजेंसी का डर नहीं है?इनकम टैक्स विभाग के नियमों के मुताबिक, आप अपने घर में कितना भी कैश रख सकते हैं, लेकिन यदि उसे जांच एजेंसी पकड़ लेती है
फ्लॉप हो रही, हिंदी फिल्में आपकी वजह से, करण जौहर के किए गए सवाल पर बोले अमीर खान गलत है…
तो आपको इतनी इनकम का सोर्स बताना होगा. यदि आपने उस पैसे को वैध तरीके से कमाया है और उसके लिए पूरे डॉक्यूमेंट्स हैं या इनकम टैक्स रिटर्न भरा है तो फिर घबराने की कोई जरूरत नहीं. यदि अगर आप अपनी इनकम का सोर्स न बता पाए तो एजेंसी अपनी कार्रवाई जरूर करेगी।