बता दे कि मुरादनगर में कुट्टू के आटा खाने से काफी लोग बीमार पड़ गए है. ये कोई पहला मामला मुरादनगर का नही है इससे पहले भी कुट्टू के आटे से काफी लोगो की बीमार होने की खबर सामने आई थी. कुट्टू का आटा खाने से रविवार रात को मुरादनगर में 45 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उल्टी, चक्कर, दस्त व बुखार आ गया। फिलहाल सभी को मुरादनगर के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही सर्वधिक 26 मरीज आर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर के हैं। जिस दुकान से यह आटा आपूर्ति हुई, उसे पुलिस व प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है। आपको बता है दुकानदार अंकित गर्ग घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने कुट्टू के आटे का सैंपल जांच को फारेंसिक लैब भेज दिया गया है। वही बता दे आपको कि 15 अक्टूबर से नवरात्रि कि शुरुआत हो गई थी वही आर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर के अधिकांश लोगों ने धीमजा किराना स्टोर से कुट्टू का आटा खरीदा था रात में इसे खाकर के सो गए और देर रात सभी की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ने लगी और फिर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया एक-एक कर सुबह तक मरीजों की संख्या 26 के पार होती गई वहीं सूचना पर सीएमओ एसडीएम मोदीनगर, एसीपी मसूरी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदि पहुंच गए और बीमारों के स्वजन से पूछताछ की इसके बाद अधिकारी ने नंबर तीन पर अंकित गर्ग की दुकान पर पहुंचे गये जहां से लोगों ने आटे को खरीदा था टीम ने दुकान को सील कर दिया है और दुकान बंद रखने का नोटिस चिपका दिया है ।