चारों तरफ तबाही, तूफान में फंसी कई जिंदगियां !
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में तबाही मची हुई है. फिलहाल ये राजस्थान में एंट्री ले चुका है लेकिन गुजरात के कई हिस्सों में इसका असर अभी भी देखा जा सकता है.
कच्छ से लेकर द्वारका तक कई इलाकों में तबाही के निशान देखे जा सकते हैं. भारी बारिश और तेज हवा के चलते जगह-जगह पेड़ गिर रहे हैं. 300 से ज्यादा बिजली के खंभे उखड़ गए हैं. 900 से ज्यादा गांवों में बिजली की समस्या पैदा हो गई है. तूफानी हवाओं के चलते विजिबिलिटी बिल्कुल जीरो हो गई है
कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और इमारतों के अंदर पानी भर गया है. ऐसे में लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अब तक एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. कई जिंदगियां अब भी बाढ़ में फंसी नजर आ रही हैं, उन्हें बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.