AIN NEWS 1 : क्या आप जानते है कि आप यातायात से जुड़े सभी नियमों के बारे में अच्छे से पूरी जानकारी रखते हैं? दरअसल, हर व्यक्ति के लिए यह पूरी तरह से संभव नहीं है कि वह इन सभी नियमों के बारे में अच्छे से जान सके. इसी कारण कई बार लोग गलत जानकारियों का शिकार भी हो जाते हैं. जब लोगों के पास कोई नई जानकारी पहुंचती है तो यह पूरी सटीक तरीके से नहीं कहा जा सकता कि वह सही जानकारी है या गलत. ऐसे में लोगों को हर नई जानकारी को क्रॉस वेरीफाई तो जरुर करना चाहिए ताकि उन्हें उस जानकारी की प्रमाणिकता के बारे में अच्छे से पता चल सके. यातायात नियमों से जुड़ी कई गलत जानकारियां भी लोगों के बीच में है.
@ainnews1_ ने आज 27/10/2022 को 1000 subscriber पूरे कर लिए है ।
AIN NEWS 1 आपका दिल से शुक्रिया करता है ।
आप हमारा साथ ऐसे ही देते रहे ।
धन्यवाद#ainnews1 #ain1 pic.twitter.com/FRfse72Tzx— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) October 27, 2022
कुछ लोगों को लगता है कि आधी बांह की शर्ट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों का चालान काटने का भी कोई नियम है. जबकि, हकीकत में ऐसा बिलकुल नहीं है. मौजूदा मोटर वाहन एक्ट में आधी बांह की शर्ट पहनकर बाइक चलाने पर चालान काटने का अभी तक कोई प्रावधान नहीं है. इस संबंध में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर की ओर से साल 2019 में एक ट्वीट करके भी स्पष्टता दी गई थी.
अनुप्रिया पटेल के पैर छूने के लिए नए कार्यकर्ता को 1 लाख वहीं पुराने कार्यकर्ताओं को 26 हजार देने होते हैं: हेमंत चौधरी (यूथ विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष)#Ainnews1 #AINNEWS1 pic.twitter.com/bfKJqUEKJm
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) October 27, 2022
नितिन गडकरी के ऑफिस की ओर से ट्वीट में साफ़ साफ़ लिखा गया था कि नए मोटर वाहन एक्ट (जो अभी लागू है और 2019 में लाया गया था) उसमें आधी बांह की शर्ट पहनकर गाड़ी चलाने पर चालान का कोई प्रावधान नहीं है. खैर, इससे अलग हमारा सुझाव है कि जब भी सड़क पर मोटर वाहन लेकर निकलें तो यातायात के नियमों का आप अपनी सेफ़्टी के लिए पालन जरूर करें.
कार चलाते वक्त सीट बेल्ट जरूर पहनें और बाइक चलाते वक्त हेलमेट आप जरूर पहनें. ऐसा करके आप अपनी सुरक्षा को ही और ज्यादा मजबूत करते हैं. इसके अलावा, ओवरस्पीडिंग कभी न करें क्योंकि यह खतरनाक हो सकती है.
(यह ख़बर आप देश की टॉप 10 हिंदी वेबसाईट www.Ainnews1.com पर पढ़ रहे है हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद)