Ainnews1.com : बताते चले भारत का सबसे बड़ा कार चोर अनिल चौहान आखिरकार दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. बताया जा रहा है कि, अनिल के सिर पर अब तक करीब 5000 से ज्यादा कारें चुराने का आरोप है, जो उसने देश के अलग-अलग हिस्सों से ही उड़ाई हैं. पुलिस ने मुताबिक, 52 वर्षीय अनिल की दिल्ली , मुंबई और उत्तर पूर्व में काफी संपत्ति है. वह एक लग्जरी लाइफस्टाइल में रहा करता था. पुलिस का दावा है कि, वह देश का सबसे बड़ा कार चोर है और उसने कथित तौर पर पिछले 27 वर्षों में पांच हजार से भी अधिक कारों की चोरी की है. मध्य दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने गुप्त सूचना के बाद देशबंधु गुप्ता रोड इलाके से उसे धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक, अनिल फिलहाल हथियारों की तस्करी में शामिल है. वह कथित तौर पर उत्तर प्रदेश से हथियार लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में प्रतिबंधित संगठनों को आपूर्ति कर रहा था.बताया जा रहा है कि, अनिल चौहान 1995 में दिल्ली के खानपुर इलाके में रहता था और ऑटो चलाता था. इसके बाद धीरे-धीरे उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा.बता दें कि अनिल चौहान साल 1995 से ही कारों की चोरी कर रहा है. अनिल मारुति 800 कारें चुराने के लिए कुख्यात था. अनिल चौहान देश के अलग-अलग हिस्सों में कारों की चोरी करता था और उन्हें नेपाल , जम्मू-कश्मीर और उत्तर पूर्वी राज्यों में भेजता था.साल 2015 में अनिल चौहान को असम पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था. वह पांच साल तक जेल में रहा और 2020 में रिहा हो गया. उसके खिलाफ कुल 180 मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि, उसके पास कई राज्यों में बेहिसाब संपत्तियां हैं. दिल्ली, मुंबई से लेकर पूर्वी राज्यों में उसने कई प्रॉपर्टी खड़ी कर ली है.