चुनाव में की गई कई घोषणाएं और हिंडन का दूषित पानी !

0
164

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गाजियाबाद शहर में आने वाले हैं वह रैपिडएक्स के कार्यों की समीक्षा करेंगे।  ऐसे में लोगों को उनकी वे घोषणाएं याद आ रही है जिन पर काम नहीं हो पाया है जी हां योगी आदित्यनाथ ने गड्ढे भरने के कई बार निर्देश दिए हैं लेकिन सड़कों की हालत अभी तक ठीक नहीं हो पाई है औद्योगिक क्षेत्र की सड़के तो चलने लायक भी नहीं बची है सड़के भी इतनी ज्यादा गड्ढे हो गई है कि आए दिन वहां पर एक्सीडेंट होता रहता है और पानी भर जाते हैं इसी तरह सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर नहीं हो पा रही है हिंडन को साफ करने का दवा कई बार किया गया लेकिन यह और मैली होती ही जा रही है उम्मीद है कि रैपिडेक्स की व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान सीएम योगी सभी घोषणाओं और वादों को पूरा होने की भी समीक्षा करेंगे वही आपको बता दे की नगर निगम में अभी भी कार्रवाई 50 किलोमीटर सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है पिछले साल नवंबर और दिसंबर में भी गड्ढा मुक्त की रिपोर्ट निगम लोक निर्माण विभाग ने शासन का रिपोर्ट भेजी थी सबसे ज्यादा हालत औद्योगिक क्षेत्र की खराब है लोहा विक्रेता मंडल की ओर से कई बार उद्योग बंधुओं की बैठक में टूटी सड़कों का मुद्दा उठाया जा चुका है वही आपको बता दे बुलंदशहर और साउथ साइड औद्योगिक  क्षेत्र की सड़के की हालत सबसे ज्यादा खराब है यहां एक-एक फूड के गड्ढे हो चुके हैं  यहां हर समय धूल उड़ती रहती है लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है आने-जाने में दिक्कत होती है शहर से सेट इन क्षेत्रों से धूल उड़ाने से पूरे शहर का वायु वातावरण का स्तर बिगड़ता जा रहा है

लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल जैन का क्या है। 

अब बता दे कि इसके ऊपर डॉक्टर अतुल जैन का कहना है कि कुछ सड़कों पर काम शुरू कराया गया है लेकिन अभी कई सड़कों की हालत खराब है उद्यमी अरुण शर्मा का वही कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र में ना तो सड़के ठीक कराई जा रही है और ना ही पानी पीने का कोई इंतजाम किया जा रहा है वही उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने उद्योग को बिजली पानी सड़क की सुविधा के निर्देश दे रखे हैं लेकिन अभी तक इस पर कोई अमल नहीं किया गया है अभी तक कोई काम नहीं किया गया है चुनाव में जितने भी घोषणा की गई थी जितने भी वादे किए गए थे अभी तक उन बातों को पूरा नहीं किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here