छोटे हरिद्वार में मिला महिला का शव !

0
342

छोटे हरिद्वार में मिला महिला का शव !

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद  के मुरादनगर में से एक बेहद सनसनी वाली खबर आ रही है. बता दे कि मुरादनगर के झाड़ियों में से एक युवती का शव मिला है । शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि महिला को पहले किसी ने बहरमें से मारा है उसके बाद उसका शव किसी ने झाड़ियों में ले जाकर फैंक दिया है क्यो कि महिला के शरीर पर काफी ज्यादा चोट के निशान है। पहले महिला की हत्या की गई है उसके बाद उसके शव को यहां फेंक दिया है।

क्या है पुरा मामल 

आपको बता दे कि गुरुवार को मुरादनगर थाना क्षेत्र में छोटे हरिद्वार के पुल के किनारे झाड़ियों के पास एक महिला का शव मिला है और इस शव को देखकर लोगो नें सनसनी का माहौल बन गया है । बताया जा रहा कि कुछ लोग गंगानहर पुल के पास से गुजर रहे थे। इस बीच उन लोगों की नजर झाड़ियों में पड़े शव पर गई। शव पूरी तरह से खुन से लथपथ हालत में वहा जमीन पर पड़ी हुई थी और उसके शरीर पर कई सारे चोट के निशान भी था। शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे मानो किसी ने इसको बहरमी से पीटा हो। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल किया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है और खबर लिखए जाने तक शवव की शिनाख्त नहीं हो सकती है। जांच के लिए फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया साथ ही पुलिस आसपास  की जांच पड़ताल कर रही है वहा पर मौजूद लोगो से पुलिस के द्वारा पुछताछ की जा रही है . लेकिन आसपास के क्षेत्रों से पुलिस के हाथों में कोई सबुत नहीं  मिल पाया है। पुलिस के मुताबिक मृतका की उम्र करीब  24 वर्ष की बताई जा रही है

एसीपी ने दी  जानकारी

इस मामले में एसीपी मसूरी नरेश कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का ही इतंजार है उसके बाद युवती के मौत के कारण के बारे में पता चल पाऐग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here