पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती होने से जनता को राहत मिली है। अब सीएनजी की कीमतों को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि वाहन कंपनियों के संगठन सियाम ने सीएनजी की कीमतों में कटौती करने और इस्पात एवं प्लास्टिक उत्पादों के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क घटाने को लेकर सरकार से अनुरोध किया है। दरअसल सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को टैग करते हुए पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने के फैसले का स्वागत किया साथ ही सीएनजी की कीमतों में कटौती करने का अनुरोध भी किया है।
विशेषज्ञों की मानें तो इस मांग पर सरकार जल्द ही विचार कर सकती है और आने वाले दिनों में सीएनजी के दाम घटा सकती है। गौरतलब है कि बीते 1 साल से सीएनजी की कीमतों में 32 रुपये से ज्यादा का इजाफा हो गया है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दाम 1 साल में तकरीबन दोगुने हो गए हैं। दिल्ली में मई 2021 में सीएनजी की कीमत 43.40 रुपये प्रति किलो थी। लेकिन 1 साल बाद मई 2022 में सीएनजी की कीमत बढ़कर 75.61 प्रति किलो पर पहुंच गई है। इस प्रकार दिल्ली में पिछले 1 साल में 32.21 रुपये सीएनजी की कीमत में इजाफा हुआ है।