AIN NEWS 1: बता दें गांव सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर परिसर में लगने वाले मेले का पहले नवरात्र से ही शुभारम्भ होता है। और नौ दिन तक चलने वाले इस मेले में उत्तर भारत से क़रीब बीस लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना जताई जा रही है। इस मेले की व्यवस्था का ठेका पहली बार नगर पालिका परिषद मोदीनगर द्वारा छोड़ने शुरू भी कर दिए गए है। 22 मार्च से लगने वाले इस मेले का निरीक्षण करने आये अजय मिश्रा गांव सीकरी खुर्द पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को इस के बारे में जरुरी दिशा निर्देश दिए। पुलिस कमिशनर अजय मिश्रा ने बताया कि मेले में इस बार 350 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।गांव सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर में लगने वाले इस मेले की तैयारी करनी पुलिस प्रशासन ने अब शुरू कर दी है। गाजियाबाद पुलिस कमिशनर ने निरीक्षण कर अपने जरुरी दिशा निर्देश दिए। इस बार मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 350 पुलिसकर्मियों पर रहेगा उनकी डयूटी लगाई जाएगी और यहाँ पर सात पार्किंग स्थल बनाए जाएगे।
जाने सात स्थान पर पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे
इस बार मंदिर में प्रसाद चढाने के लिए तीन द्वार बनाए जाएगे।एक-एक द्वार महिला व पुरुष दंपति के लिए बनाया जाएगा।इसके अलावा श्रद्वालुओं के लिए सात स्थान पर पार्किग स्थल बनाए जाएंगे। हर पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कहीं। पुलिस कमिशनर ने कहा कि मंदिर व बाहर भी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के लिए कंट्रोल रुम बनाया जाएगा।दुकान लगाने वालों का होगा वेरीफिकेशन मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को इस बार पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन कराई जाएगा। दुकानदार के आधार कार्ड व मोबाइल नम्बर लिया जाएगा। इसके अलावा मंदिर परिसर में इस बार भिखारियों को नहीं बैठने दिया जाएगा। भिखारी मंदिर परिसर से बाहर बैठकर ही भिख मांग सकते है। इस बार मंदिर के आसपास भीख मांगने वाले भिखारियों का आधार कार्ड, मोबाइल व फोटो लिया जाएगा।
जाने सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद
डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि इस बार मेले में 350 से अधिक पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई जाएगी। दिल्ली मेरठ मार्ग से लेकर मंदिर परिसर तक जगह जगह महिला व पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई जाएगी। और इस बार मेले का प्रभारी इस्पेक्टर जयवीर सिंह को बनाया गया है।