Sunday, January 5, 2025

जाने उसने अपने बायो मे लिखा ‘ अकेलेपन से ऊब गया…’, और यह लिखकर ही एक शख्स ने क़रीब 300 लड़कियों को दे दिया धोखा, बोला- मुझ पर फिल्म बनेगी!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: बता दें इंटरनेट पर करीब 300 महिलाओं को एक ही प्रकार से धोखा देने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उस पर आरोप है कि उसने इन्हें मतलब इन लड़कियों को करोड़ों का चूना लगाया है. यह मामला रूस के सेंट पीटर्सबर्ग का है. यहां पुलिस ने एक पीड़िता की सूचना पर ही 42 साल के दमित्री फ्रोलोव को पकड़ा है. जांच में यह पता चला कि वह 10 साल से अधिक वक्त से रूस में ही फर्जी नाम और दस्तावेजों के साथ अलग अलग जगह पर ट्रैवल कर रहा था. सैकड़ों महिलाओं को इसने ठगने के बाद वो खुद एक आलीशान जिंदगी जी रहा था.

वह पैसे वाली महिलाओं के अलावा गरीब महिलाओं को भी अपने जाल में फंसाता था. फ्रोलोव अमीर महिलाओं को तो ठगकर वहा से भाग जाता था. इतना ही नहीं वह गरीब महिलाओं को भी कर्ज लेने को कहता, जब पैसा मिलता तो वह उसे लेकर रफूचक्कर हो जाता. स्थानीय मीडिया के अनुसार, फ्रोलोव डेटिंग एप्स पर महिलाओं को अपना निशाना बनाता था. यहां उसने अपने बायो में लिखा हुआ था- ‘अकेलेपन से ऊब गया हूं. परिवार बनाने की सोच रहा हूं. अपना छोटा सा बिजनेस चलाता हूं.’

जाने एक पीड़ित ने बताया घर और गाड़ी बिकवा दिए

मेट्रो यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 35 साल की अलीना के साथ भी फ्रोलोव ने ऐसे ही ठगी की. उसने उनका घर, गाड़ी सब कुछ बिकवा दिया. फिर करीब उसे 5 लाख का कर्ज भी दिलवाया. इसके बाद वह सारे पैसे लेकर वहां से भाग गया. अलीना ने बताया- उसका रहस्य उसका आत्मविश्वास है. वो समझता है कि महिलाओं को आख़िर क्या चाहिए, उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं. मान लो अगर कोई बच्चा है, तो वह उससे उसके सहारे जुड़ने का तरीका ढूंढ लेगा. वो उसकी कमजोरियां पहचानेगा और फिर उन्ही को टार्गेट करेगा. और वह काफी विनम्र दिखता है. उसने मुझे पूरा भरोसा दिलाया कि बिजनेसवुमन होने के चलते मुझे प्रीमियम क्लास की नई कार लेने की जरूरत है और मुझे अपनी पुरानी कार बेच देनी चाहिए. फिर उसने मुझे भरोसा दिलाया कि मुझे अपनी बेटी के भविष्य का भी सोचना चाहिए और उसके नाम एक ओर बड़ा घर लेना चाहिए. इसी वजह से मैंने अपने 4 लाख रुपये गंवा दिए. और सड़क पर आ गई.

जाने फिर उसने बिजनेस करने का बहाना बनाया

50 साल की पीड़िता एलेक्सेंड्रा पेस्कोवा ने कहा कि फ्रोलोव ने उनके साथ 2 साल तक बातचीत की थी. और उसने उसे जॉइंट बिजनेस शुरू करने का सुझाव दिया. वह बताती हैं- उसने मुझे मेरी कार बेचने के लिए भी मनाया, ताकि वह सामान को ट्रांसफर करने के लिए बड़ी गाड़ी ले सके. अगर महिलाओं को कोई शक होता है तो वो तारीफों और तोहफों से ही उसे दूर कर देता है, उसने मुझे अपने पैसों से छुट्टियों पर भी भेजा. मुझे लगा वो एक काफ़ी अच्छा इंसान है, लेकिन हकीकत में वो मेरी गाड़ी के बिकने से मिले मेरे 4 लाख रुपये ही मुझ पर खर्च कर रहा था.एक और पीड़िता का कहना है कि फ्रोलोव उन महिलाओं को भी शिकार बनाता था, जिनके पास कुछ पैसे नहीं होते थे. वो उनसे कर्ज लेने को कहता और फिर वो सारा पैसा मिलते ही भाग जाता.

पुलिस को पता चला कि फ्रोलोव अलेक्सान्द्रोव नाम के छोटे से शहर का ही रहने वाला है. वह पहले भी धोखाधड़ी के मामले में कई बार पकड़ा गया है. उसने पुलिस को बताया था कि वह अपना पता, नाम, कार का नंबर और दस्तावेज सब बदलता रहता है. अगर धोखाधड़ी के ताजा मामले में वो फिर दोषी पाया जाता है, तो उसे छह साल जेल की सजा हो सकती है. स्थानीय मीडिया का कहना है कि फ्रोलोव को इस बात की उम्मीद है कि उसकी कहानी पर अब एक फिल्म बनेगी.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads