Thursday, January 9, 2025

जाने करीब 55 अरब की लागत से बना 105 कमरों वाला यह गगनचुंबी होटल, जहां पर आज तक कोई रुका ही नहीं ; बहुत अनोखी है यह वजह!

वह दुनिया का काफी ऊंचाई पर बना होटल है. उसमें 105 बेहद आलीशान कमरे हैं. उसके निर्माण पर 55 अरब रुपये अब तक खर्च हो चुके हैं लेकिन उसका...

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: बता दें वह दुनिया का काफी ऊंचाई पर बना होटल है. उसमें 105 बेहद आलीशान कमरे हैं. उसके निर्माण पर 55 अरब रुपये अब तक खर्च हो चुके हैं लेकिन उसका निर्माण शुरू होने के 36 साल बाद भी आज तक कोई उसमें जाकर ठहरा नहीं है. आखिर उस होटल में ऐसी क्या खास बात है, जो आज तक उसमें कोई यात्री ही ठहरने के लिए नहीं आया है. क्यों वह होटल केवल वीरान और भुतहा बनकर रह गया. आज हम इस अनोखे रहस्य से पर्दा हटाने जा रहे हैं.

जाने उत्तर कोरिया में है ये अजीब होटल 

पिरामिड के आकार वाला ये होटल उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस होटल को बनाने का काम वर्ष 1987 में ही शुरू हुआ था. सरकार के अधिकारियों ने यह उम्मीद जताई थी कि 2 साल में उसका निर्माण कंप्लीट हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पश्चिमी देशों के प्रतिबंध की वजह से देश की काफ़ी खराब आर्थिक स्थिति थी, जिसके चलते उसे फंड जुटाने में काफी ज्यादा दिक्कतें आईं. इसके चलते होटल बनाने के लिए समय पर उन्हे सामग्रियां नहीं मिल पाईं.

जाने 55 अरब रुपये हो चुके हैं खर्च

आखिरकार परेशान होकर उत्तर कोरियाई सरकार ने वर्ष 1992 में इसका निर्माण को बंद कर दिया. इसके 16 साल बाद यानी वर्ष 2008 में एक बार फिर उसके निर्माण का काम शुरू हुआ. तय किया गया कि वर्ष 2012 तक इस होटल को पूरी तरह तैयार कर दिया जाए लेकिन वह डेडलाइन फिर से अधूरी रह गई. अब 36 साल बाद भी 105 कमरों वाला यह होटल आधा-अधूरा ही पड़ा है. जबकि इसके निर्माण पर 55 अरब रुपये खर्च हो चुके हैं. यह उत्तर कोरिया की कुल जीडीपी का 2 फीसदी हिस्सा है.

जाने लोग कहते हैं ‘शापित होटल’

इस होटल का ऑफिशियल नाम रयुगयोंग है. हालांकि उत्तर कोरिया में इसे यू-क्यूंग नाम से ज्यादा जाना जाता है. इस होटल की ऊंचाई 330 मीटर है और इसमें कुल 105 कमरे बन चुके हैं. पिछले 36 से निर्माण के बावजूद अब तक काम पूरा न होने के वजह से इसे आज तक चालू नहीं किया जा सका है. जिसके चलते लोग अब इसे भुतहा होटल या ‘शापित होटल’ भी कहने लगे हैं. कई लोग इसे ‘105 बिल्डिंग’ नाम से भी जानते हैं. हालांकि यहां पर आज तक कोई रहस्यमयी घटना आपके सामने नहीं आई है लेकिन होटल के अंजाम को देखते हुए आज तक किसी न वहां पर रहने की हिम्मत नहीं जुटाई है.

जाने मिली कुछ और ही पहचान

उत्तर कोरियाई सरकार का इरादा इस होटल को दुनिया के सबसे ऊंचे होटल के रूप में पहचान दिलवाना था, जिससे उनका देश पर्यटकों का केंद्र बनता. हालांकि उसे यह नहीं बल्कि दूसरी पहचान मिली. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस होटल का नाम दुनिया की सबसे ऊंची वीरान इमारत के रूप में ही दर्ज है. जिस पर भारी भरकम पैसा खर्च कर दिया गया. कहा जाता है कि अगर यह होटल तय समय पर बनकर चालू हो जाता तो दुनिया की सबसे ऊंची इमारत कहलाने का हकदार बन जाता है. हालांकि यह उपाधि उसके हिस्से कभी नहीं आ पाई.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads