AIN NEWS 1: बता दें गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में ही दूषित कुट्टू खाने से लगभग 100 से ज्यादा लोगो के बीमार होने के मामले में पुलिस के पास अब तक तीन शिकायतें पहुंची। और अस्पताल से भी अभी तक करीब 30 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और बाकी लोग अस्पतालों में इलाज भी करा रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि दो दुकानों से ये सारा आटा सप्लाई हुआ था। अब फूड सेफ्टी टीमों ने दोनों दुकानों से ही कुट्टू के सैंपल लेकर जांच को भेजे हैं। दुकान मालिकों के अनुसार, उन्होंने यह एक चक्की मोदीनगर कस्बे की हरमुखपुरी और जगतपुरी कॉलोनी में भी लोग कुट्टू से ही बीमार होने शुरू हो गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, करीब 88 मरीज विभिन्न अस्पतालों में अभी तक भर्ती हुए थे। इन सभी को भी चक्कर आने, उल्टी और दस्त होने की ही शिकायत थी। डॉक्टरों के मुताबिक, सभी को ही फूड पॉइजनिंग का असर दिखाई देता हैं। इन्होंने कहा कि पर कुट्टू और समा के चावलों को मिक्स कराकर आटा पिसवाया था। पुलिस और फूड सेफ्टी टीम ने इस चक्की पर भी रेड मारी है।
जाने सबसे पहले क्या है यह पूरा मामला
बुधवार रात करीब 11 बजे कुट्टू का आटा खाने से काफ़ी संख्या में लोगो की तबीयत बिगड़ने की पहली सूचना डबाना गांव से ही आई। यहां के कुछ लोग आकर मोदीनगर के अस्पताल में भर्ती हुए। इसके बाद तो पूरी रात ही मरीज अस्पतालों में पहुंचते रहे। डबाना के अलावा सौंदा, शेरपुर, पतला, उजैड़ा और नगला गांव के लोग तो बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचने शुरू हो गए।
जाने इसके अलावा और दुकानों और चक्की से लिए सैंपल
मोदीनगर SDM शुभांगी शुक्ला ने बताया, मरीजों से पूछताछ में अभी तक पता चला है कि दुकानदार विपिन ने बताया कि उसने मोदीनगर कस्बे की ही एक चक्की पर से यह कुट्टू और समा के चावलों का आटा मिक्स करके पिसवाया था। जांच टीम इस चक्की पर भी गई है। यहां से भी सैंपल लेकर जांच को भेजा गया है। SDM ने बताया कि काफी मरीज डिस्चार्ज भी हो चुके हैं। किसी की हालत अभी सीरियस नहीं है। मामले में सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और पुलिस अपने स्तर पर वैधानिक कार्रवाई भी कर रही है।
जाने CMO बोले- कैंप लगाकर कर रहे मरीजों की देखरेख
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) भवतोष शंखधर ने बताया कि यह फूड पॉइजनिंग से कुल 88 लोग बीमार हुए। संयुक्त जिला अस्पताल में 14, CHC मुरादनगर में 17, CHC मोदीनगर में 12, जीवन हॉस्पिटल मोदीनगर में 27, स्पर्श हॉस्पिटल मोदीनगर में 10, शकुंतला हॉस्पिटल में 2 और हरदेव सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल मोदीनगर में 6 मरीज भर्ती थे। CHC मुरादनगर और मोदीनगर के सभी मरीज को अभी डिस्चार्ज हो चुके हैं। सीएमओ ने बताया कि संबंधित गांवों में कैंप लगाकर बीमार व्यक्तियों की देखरेख की जा रही है।