AIN NEWS 1: बता दें एक शख्स ने अति सुरक्षित मानी जाने वाली एम्बेसी में काफ़ी ज्यादा घृणित काम को अंजाम दिया. इस शख्स ने तो एम्बेसी के टॉयलेट के अंदर ही सीक्रेट तरीके से ही स्पाई कैमरा इंस्टॉल किया. और फिर लगभग 60 वीडियो चुपचाप रिकॉर्ड कर लिए. इस शख्स को इस मामले में ही बैंकॉक साउथ क्रिमिनल कोर्ट ने 2 साल कैद की सजा सुनाई है.
Thaiger की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मामला थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई एम्बेसी में ही सामने आया. इस दोषी शख्स की पहचान 39 वर्षीय नयोत बैंक थमसोंगसाना के तौर पर ही हुई. वह थाईलैंड में मौजूद आस्ट्रेलियाई एम्बेसी में आईटी कर्मचारी के तौर पर ही काफ़ी समय से कार्यरत था.
इस मामले से जुड़े जांच अधिकारियों ने बताया कि नयोत ने चुपचाप लगभग 60 महिलाओं के अश्लील वीडियो बना लिए. सभी पीड़ित महिलाओं ने रॉयल थाई पुलिस के सामने अपना स्टेटमेंट दिए हैं. इनमें से दो महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ अपनी शिकायत दी, जिसके बाद नयोत के खिलाफ कोर्ट में भी सुनवाई हुई. जज ने नयोत को इस मामले में पहले तो 4 साल की सजा सुनाई. पर, बाद में उसकी सजा कुछ घटाकर 2 साल कर दी. जज ने अपना फैसला सुनाते हुए नयोत को बहुत कड़ी फटकार लगाई. जज ने कहा कि नयोत समाज के लिए एक गंभीर खतरा था, उसने कई लोगों को इमोशनली हर्ट करने का बेहद घिनौना काम किया. ऑस्ट्रेलियाई एम्बेसी ने इस मामले में अपनी जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें यह सामने आया है कि नयोत का पहले का कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड अभी तक नहीं रहा है. नयोत को रॉयल थाई पुलिस ने जनवरी 2022 में ही गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे आईटी सिस्टम मैनेजर की नौकरी से भी निकाल दिया गया था.
जाने फैसला आते ही रोने लगा यह शख्स
जज ने अब नयोत को दो साल कैद की सजा सुनाई. वहीं दोनों महिलाओं को 70-70 हजार रुपए भी मुआवजे के तौर पर देने का कोर्ट ने आदेश दिया. यह सुनकर नयोत रोने लगा. इसके बाद कोर्ट में मौजूद नयोत की पत्नी ने उसे सांत्वना भी दी. इसके बाद नयोत को हथकड़ी लगाकर पुलिस अधिकारी वहां से जेल के लिए ले गए.
हालांकि, नयोत के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए अभी एक महीने का वक्त होगा. जब यह फैसला सुनाया जा रहा था तो ऑस्ट्रेलियाई एम्बेसी के तीन अधिकारी भी कोर्ट में ही मौजूद थे.