जाने क्या है आई फ्लू ! कैसे है इसके बचाव ,क्या है इसके लक्षण ?
लगातार तेजी से होती बारिश की वजह से बढ़ते जलस्तर के देशभर में गंभीर हालात बना दिए हैं। एक तरफ जहां जल भराव की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसके कारण आई फ्यू का खतरा भी बढ़ रहा है। बीते कुछ समय से लगातार आई फ्यू के मामले सामने आ रहे हैं। काफी लोग आई फ्यू से पीड़ित हो चुके है
क्या है आई फ्यू उर्फ’ कंजक्टिवाइटिस
आई फ्यू यानी ‘कंजक्टिवाइटिस को पिकं आई के नाम से भी जाना जाता है आपको बता दे कि बेंगलुरु के सीनियर डाक्टर आदित्य एस. चौती के मुताबिक, ‘कंजक्टिवाइटिस, कंजंक्टिवा आंख का सफेद हिस्सा की सूजन है. कंजक्टिवाइटिस के वातावरण में बैक्टीरिया या वायरल होते हैं. कभी-कभी लोगों को यह एलर्जी की प्रतिक्रिया के माध्यम से भी हो सकता है. साथ ही उन्होने कहा कि कंजंक्टिवा आंख के सफेद भाग और पलकों की आंतरिक परत को कवर करती है। जो मानसुन के दौरान, कम तापमान और हाई ह्यूमिडिटी के कारण, लोग बैक्टीरिया, वायरस और एलर्जी के संपर्क में आते हैं, जो एलर्जिक रिएक्शन्स और आई इंफेक्शन जैसे कंजंक्टिवाइटिस का कारण बनते हैं।
कैसे फैलता है आई फ्लू
आपको बता दे कि आई फ्लू यानी कंजक्टिवाइटिस कुछ मामलों में काफी ज्यादा संक्रामक हो सकता है और अगर आप पहले से ही सक्रंमित व्यक्ति के साथ आपका संपर्क है तो आप भी जल्दी जल्दी से इसका शिकार हो सकते है।
आप सोच रहे होगे की आई फ्लो को पिंक आई, के रूप में क्यो जाना जाता बता दे कि कंजंक्टिवा (पतली और क्लियर लेयर, जो पलक के अंदर की परत और आंख के सफेद हिस्से को ढकता है) में होने वाली सूजन है। इसे पिंक आई इसलिए कहा जाता है, क्योंकि कंजंक्टिवाइटिस के कारण अक्सर आंखों का सफेद भाग गुलाबी या लाल हो जाता है।”
क्या है आई फ्लो के लक्षण
आपको बता दे कि आई फ्यो के बारे में तब पता चलता है जब लोगो की आखें लाल होने लगती है दोनों आखें में लालपन होना शुरु हो जाता है. साथ ही दोनों आखों में सूजन आना शुरु होने लगती है और फिर रोजआना आखों में बहुत ही ज्यादा खुजली होती है। खुलती के साथ-साथ आखों में काफी ज्यादा जलन भी होता है और फिर दिखाई भी ठीक से नहीं देता ह
लालपन
सूजन
खुजली
जलन
रोशनी के प्रति संवेदनशीलता
सफेद चिपचिपा पदार्थ निकलना
सामान्य से अधिक आंसू आना