AIN NEWS 1: बता दें गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस अब पूरी तरह अलर्ट मोड पर बनी हुई है. पुलिस ने बीते दिनों जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया था जिसके बाद अब चार अन्य की तलाश भी पुलिस कर रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार संदिग्धों ने ड्रॉप-डेड मेथड के जरिए पाकिस्तान से हथियार हासिल किए थे. वहीं, पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से उन्होंने सोशल मीडिया ऐप के जरिए कई बार संपर्क साधा था. इस मामले में दिल्ली पुलिस को चार और संदिग्धों के होने की आशंका है जिसको लेकर उनकी तलाश में टीमें जुटी है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में बैठे इन संदिग्धों के आकाओं ने ड्राप डेड मेथड का इस्तेमाल कर भारत में हथियार पहुंचाए. साथ ही सिग्नल ऐप पर निर्देश दिए ओर गूगल मैप के जरिए हथियार से भरे बैग की लोकेशन भी भेजी जहां से आरोपियों ने हथियार उठाए. सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के इस पूरे नेटवर्क में करीब 8 लोग शामिल थे. जिनमें से 4 अभी भी भारत में ही मौजूद हैं.सूत्रों के मुताबिक बरामद हथियार आतंकियों को उत्तराखंड की एक अनजान लोकेशन पर ही मिले थे जिसे अभी वेरिफाई किया जा रहा है.
जाने टारगेट किलिंग को अंजाम देने का काम सौंपा था- दिल्ली
नए साल के शुरुआती वक्त में दिल्ली के जहांगीरपुरी से पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में पता भी चला कि इनको देश के अलग-अलग राज्यों में टारगेट किलिंग को अंजाम देने का काम सौंपा था. इन संदिग्धों ने 27 जनवरी और 31 जनवरी को इस काम को पूरा करने की भी साजिश रच ली थी. वहीं, पुलिस ने इनके घरों से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए साथ ही तीन पिस्तौल और 22 जिंदा कारतूस भी मिले.