Saturday, November 23, 2024

जाने जब नाइजीरियंस की भीड़ से घिरी दिल्ली पुलिस की टीम, काफ़ी हुआ हंगामा- क्या है पूरा मामला!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1 : बता दें दिल्ली पुलिस ने शनिवार (7 जनवरी) को राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रहने के आरोप में पांच नाइजीरियाई नागरिकों को अब हिरासत में लिया. दिन के दौरान दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में नाइजीरियाई नागरिकों को पकड़ने गई पुलिस टीम को बाधित करने वाले लोगों की कई तस्वीरें और वीडियो पुलिस के सामने आए थे. इस दौरान काफी ज्यादा हंगामा भी हुआ था.साउथ दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) चंदन चौधरी ने कहा कि अफ्रीकी देशों के लगभग 150-200 लोगों ने पुलिस टीम को उन लोगों को हिरासत में लेने से रोकने की पूरी कोशिश की थी जो वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में रह रहे थे. उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से रहने वाले इन विदेशी नागरिकों के निर्वासन के लिए एक पुलिस टीम राजू पार्क पहुंची थी. दोपहर के समय टीम ने तीन अफ्रीकी नागरिकों को वहा पकड़ा, जिनका वीजा समाप्त हो गया था.

जाने अफ्रीकी नागरिकों ने पुलिस टीम को घेरा

उन्होंने कहा कि पुलिस टीम नाइजीरियाई नागरिकों को थाने लाने की अपनी कोशिश कर रही थी. अचानक लगभग 100 अफ्रीकी नागरिक वहां पर इकट्ठा हो गए और टीम को रोकने की कोशिश की. इस बीच हिरासत में लिए गए लोगों में से दो तो भाग निकले. जबकि नाइजीरिया निवासी फिलिप (22) को गिरफ्तार किया गया. डीसीपी चौधरी ने बताया कि शाम करीब साढ़े uछह बजे पुलिस की एक और टीम और लोगों को पकड़ने के लिए इलाके में गई थी.

जाने पांच नाइजीरियंस लिए हिरासत में

डीसीपी ने बताया कि शाम को टीम ने डेविड विलियम (53), इग्वे इमैनुएल चिमेज़ी (33), अज़ीगबे जॉन (24) और क्वीन गॉडविन (26) नाम के चार नाइजीरियाई लोगों को हिरासत में लिया. फिर करीब 150-200 अफ्रीकी नागरिक वहां जमा हो गए. वे हिरासत में लिए गए लोगों को भागने में मदद करने की भी कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद उन्हें थाने लाने में कामयाबी हासिल की. पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए पांच नाइजीरियाई नागरिकों में से एक डेविड विलियम्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads