AIN NEWS 1: बता दें लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी शक्ति से जुट गई है. जिसके चलते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी कानपुर में ओबीसी मोर्चे की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए ही पहुंचे, उसके बाद साकेत नगर स्थित एक होटल में आयोजित राष्ट्रपति के अभिभाषण गोष्ठी के कार्यक्रम में वह शामिल हुए. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के पीएम सबका साथ सबके विकास के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं.डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ओबीसी समाज के सबसे बड़े नेता हैं. ये सभी जातियां बीजेपी के साथ है जिसके चलते 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 में 80 सीट बीजेपी गठबंधन के जीतने का लक्ष्य रक्खा गया है. 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार 400 सीट वाली सरकार बनेगी.उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर सीधे हमला बोलते हुए कहा कि वो ना पिछड़ों के नेता थे, ना है, ना कभी भी हो सकते हैं, केवल एक परिवार ही पिछड़ा वर्ग का नेता नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि हो सकता है सपा के कुछ करीबी यादव ही उन्हें वोट दें, लेकिन यादव जितने जातिवादी हैं, वह राष्ट्रवादी भी उतने ही हैं. इस लिए वो ज्यादातर लोग बीजेपी को वोट देंगे. अखिलेश यादव कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं. सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
जाने समाजवादी पार्टी पर कसा तंज
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीएसपी सपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी विरोधी नेताओं और राजनीतिक दलों का अब खुद का अस्तित्व ही संकट में है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अब यूपी में 50 सीट जीतने के दावे पर केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा और बोले 50 में से 5 हटालो और जो बचा इतनी सीट सपा जीतेगी. यूपी की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल शुक्ला वारसी के गाली गलौज ऑडियो पर बोले कि अभी इस मामले की जानकारी नहीं हैं.