AIN NEWS 1: बता दें पाकिस्तान जो इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. लोगों के पास दो वक्त का खाना भी नहीं हो पा रहा है. और सब्सिडी वाला आटा लेने के लिए यहां लोगों को काफ़ी ज्यादा लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है और कई बार इसके लिए बहुत ज्यादा छीना-झपटी होते हुए भी पाकिस्तान से आए दिन वीडियो में देखने को मिली है. इस वक्त सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के सबसे अमीर आदमी मियां मांशा के बयान की भी चर्चा खूब हो रही है, जिसमें उन्होंने शहबाज शरीफ सरकार को सलाह दी थी की वो अब भारत की शरण में चले जाएं. लेकिन शहबाज शरीफ ने उनकी बात नहीं मानी थी. तब उनको प्रधानमंत्री बने हुए कुछ समय ही हुआ था. इसका नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान अब देश देश जाकर भीख मांगने को मजबूर है.
जाने पाकिस्तान के ‘अंबानी’ की सलाह
बता दें कि बिजनेसमैन मियां मांशा को वैसे तो पाकिस्तान का अंबानी भी कहा जाता है. उन्होंने पाकिस्तानी सरकार से ये कहा भी था कि IMF के साथ डील करें और विदेशी इन्वेस्टर्स को अपनी तरफ आकर्षित करें. उन्होंने आगे कहा था कि भारत के साथ बंद सीमा को पाकिस्तान को अब खोल देना चाहिए. पाकिस्तान की हर परेशानी की दवा मियां मांशा के पास है. पाकिस्तान को भारत से रिश्ते सुधारने ही चाहिए और भारत के साथ बिजनेस शुरू करना चाहिए.
जाने पाकिस्तान ने कर दी ये गलती
जान लें कि पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों के दाम भी अब कई गुना बढ़ गए हैं. लोग बहुत ज्यादा महंगाई की मार झेल रहे हैं. उनके देश पर भारी कर्ज भी हो चुका है. वैसे तो पाकिस्तान की आर्थिक हालत इमरान खान के समय से ही बिगड़ने लगी थी. उसके बाद शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पीएम बने. लेकिन आर्थिक हालात बिलकुल नहीं सुधरे. अब पाकिस्तान को अपने सबसे अमीर आदमी की सलाह मानने का अफसोस तो जरूर हो रहा होगा.
जाने करीबियों ने छोड़ा पाकिस्तान का साथ
गौरतलब है कि मुश्किल वक्त में पाकिस्तान के कई करीबियों ने भी अब उसका साथ छोड़ दिया है. आईएमएफ से उसको और कर्ज मिल नहीं रहा है. सऊदी अरब भी कह चुका है कि वह बिना शर्त लोन अब नहीं देगा. इस बीच, पाकिस्तान को इस आर्थिक संकट से निकलने का कोई भी रास्ता नहीं सूझ रहा है. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार मात्र 4.3 अरब डॉलर ही रह गया है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया लगातार गिरता ही जा रहा है.