AIN NEWS 1: बता दें बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के पर्चे वाले चमत्कार को लेकर अब कई प्रकार से खुलासे होने लगे हैं. वह कैसे लोगों का इलाज करते हैं इसे लेकर मेजिशियन सुहानी शाह ने मिडिया को कुछ ऐसी बाते बताई जो काफ़ी हैरान करने वाली थीं. उन्होंने कहा कि लोगों का अंधविश्वास इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण हो सकता है. लोगों को बाबा की बातें सुनकर एक उम्मीद तो जगती ही है जिससे कुछ भी परेशानी हो तो वो खुद ही ठीक हो जाती हैं. सुहानी ने साफ कहा कि बाबा मे किसी तरह की दिव्य शक्ति नहीं है. उन्होंने तो इसे महज एक कला ही बताया है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आपके मन की बात कभी नहीं पढ़ सकता है अगर वो ऐसा कर रहा है तो यह केवल एक कला है. उन्होंने कहा कि लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है. यह केवल एक कला का प्रदर्शन है.
जाने सम्मोहन विद्या
सुहानी ने एक विद्दा का भी जिक्र किया ‘सम्मोहन विद्या’ जिससे लोगों को सही करने में काफ़ी मदद मिलती है. उन्होंने की वह खुद गोवा में इस तरह का एक सेंटर भी चला चुकी हैं. उन्होंने कहा कि अगर आपको किसी में श्रद्धा है तो वह चीज काम करेगी ही. अगर आपको जीवन में कोई परेशानी है तो आप जिसपर श्रद्धा रखते हैं वह कुछ बोलेगा तो आप मान लेते हैं.
जाने’लोगों को कर रहे गुमराह’
तर्कशास्त्री आकाश नायक ने भी इसे लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि यह सब इंसान की उम्मीदों का फायदा उठाना है. किसी को गलत रास्ते पर लेकर जाना और उसे गुमराह करना बताया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह कोई चमत्कार नहीं है और अगर है तो बाबा को इसके बारे में बताना चाहिए.