AIN NEWS 1: बता दें जिला न्यायालय में सोमवार को धूमनगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत उमेश पाल हत्याकांड के मामले में एक प्रार्थना पत्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में दायर किया गया। यह प्रार्थना पत्र पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अपने अधिवक्ता विजय मिश्रा के जरिये इसे दाखिल किया गया है और याचना की कि इस अपराध संख्या (114 /2023) में हमारे पूरे परिवार को ही अभियुक्त इसमें बनाया गया है। और इसमें उन्होने लिखा है कि 24 फरवरी 2023 की सायं छह बजे मेरे दोनों नाबालिक पुत्रों एजम अहमद व अबान अहमद को थाना धूमनगंज की पुलिस कानून विरुद्ध तरीके से पकड़ कर अपने साथ घर से ले गई है, किंतु आज 27 फरवरी 2023 तक भी मेरे दोनों पुत्रों का कोई पता नहीं चल रहा है।थाने की पुलिस द्वारा भी हमे ना ही कोई जानकारी दी जा रही है और ना ही कोई कानूनी कार्यवाही ही की जा रही है। प्रार्थिनी ने यह डर जताते हुए कहा कि धूमनगंज पुलिस मेरे अवयस्क पुत्रों के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना कर न दे इसका पार्थी को डर लग रहा है । इसीलिए प्रार्थिनी ने अर्जी में कोर्ट से यह प्रार्थना की, कि थाना धूमनगंज से विधि विरुद्ध तरीके से कोई कार्यवाही से संबंधित आख्या आहूत करने की कोर्ट कृपा करें। कचहरी में हड़ताल होने के कारण मामले पर सुनवाई भी नहीं हो सकी। इस मामले का निर्णय फिलहाल विचाराधीन ही है।
जाने माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को लगा डर कोर्ट में लगाई अपनी गुहार, कहा नाबालिग बेटों को भी उठा ले गई है पुलिस!
Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
Atik Ahmed is a Mafia and CM Yogi has taken a pledge that the mafia will be ruined to ashes.