AIN NEWS 1: बता दें प्रयागराज, माफिया अतीक अहमद गिरोह के सक्रिय सदस्य खालिद जफर ने भी प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) से मकान बनवाने का इसका नक्शा पास नहीं कराया था। बिना नक्शा पास करवाए मनमाने तरीके से उसने दो सौ वर्गगज में दो मंजिला आलिशान मकान बनवा लिया। इसको लेकर पीडीए ने आठ वर्ष पहले ही नोटिस जारी करके जफर को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया भी था। लेकिन वो अपना पक्ष रखने गया ही नहीं ।पीडीए के सचिव अजीत सिंह के अनुसार जफर ने नोटिस का कोई भी जवाब उस समय नहीं दिया तो लगभग डेढ़ वर्ष पहले ही इस मकान के ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया गया था। और यह कार्रवाई उसी के तहत ही की जा रही है। जफर माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके बेटों व करीबी गुड्डू मुस्लिम का शरणदाता भी रहा है।
#पटना राजधानी पटना में एक दवा दुकानदार को एक दबंग से दवा के 1450 रुपया उधार मांगना महंगा पड़ गया महंगा देखिये पूरा विडियो।#Ainnews1 pic.twitter.com/p1h214NquZ
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) February 28, 2023
वैसे अतीक का घर गिराए जाने के बाद उसकी पत्नी व बेटे भी जफर के इसी घर में रहते थे। इधर, उमेश पाल की हत्या होने पर ही जफर के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू हो गई है। मौजूदा समस्त पीडीए ने कुल 40 अपराधियों के इस प्रकार के मकानों के दस्तावेजों को खंगाला है। आने वाले दिनों में उनके खिलाफ भी कठौर कार्रवाई की जाएगी।एडवोकेट खान सौलत हनीफ ने मिडिया को बताया कि आज जो मकान चकिया में 297/205 एफ को पर डी ए द्वारा गिराया जा रहा है वो एक बेनामी संपत्ति नही ये मकान श्री ज़फ़र अहमद खान पुत्र श्री मोहम्मद हबीब खान एडवोकेट निवासी बांदा द्वारा 7 जनवरी 2021 को अपने धन से ही खरीदा गया था जिसके ठीक सामने शाइस्ता परवीन का भी मायका है।अतीक अहमद का चकिया स्थित मकान गिरने के बाद वो अपने इसी मायके में ही रह रही थी ज़फ़र अहमद द्वारा इस मकान को खरीदे जाने के बाद श्रीमती शाइस्ता परवीन ने जफर अहमद से इस मकान को ही किराए पर ले लिया था वो और उनका परिवार इसी मकान में वर्ष 2021 से ही रह रहा था मकान में बिजली का कनेक्शन भी मकान मालिक के अनापत्ति पर शाइस्ता परवीन के नाम से ही लगा है।