AIN NEWS 1: बता दें मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव भटजन में सोमवार रात को घर में एक परिवार के साथ सो रहे किसान को गोली मार दी गई। और गंभीर हालत में किसान को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अब जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

गांव भटजन निवासी राहुल कुमार पुत्र विजय सिंह अपनी पत्नी रिंकी ,पुत्र देव व पुत्री दक्षा के साथ ही रहते है। वह खेती करके ही परिवार का लालन-पालन करते हैं। राहुल कुमार के साथ उनके बडे भाई पवन, मां मूर्ति देवी व ताऊ भी रहते हैं। सोमवार रात को राहुल कुमार अपने परिवार के साथ ही कमरे में सो रहे थे।

जाने मेरठ के लिए किया गया रेफर

देर रात घर के अंदर घुसकर बदमाश ने चारपाई पर सो रहे राहुल को पास से गोली मार दी। गोली उनके चेहरे को चीरती हुई निकल गई। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन राहुल को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए। हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने राहुल को मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

जाने पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ दी तहरीर

बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में एक युवक पौने दस बजे के आसपास एक युवक मकान के अंदर आता हुआ और वह सुबह तीन बजे बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here