जाने शादी में जमकर हुई नोटों की बारिश! पूर्व सरपंच ने ही हवा में उड़ाए लाखों के नोट, पैसे हथियाने दौड़ पड़े मेहमान, देखें विडियो!

0
956

AIN NEWS 1:  इंडियन शादियों में आपने दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री से लेकर रीति-रिवाजों की कई सारे वीडियो देखी होंगी. अब सोशल मीडिया पर देसी वेडिंग का एक ऐसा नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप काफ़ी ज्यादा हैरान ही रह जाएंगे. ट्विटर पर कई लोगो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को काफ़ी शेयर किया है. इस वीडियो में शादी समारोह में लोग घर की छत से लाखों रुपये के नोट उड़ाते दिखाई साफ़ साफ़ दे रहे हैं. टाइम नाऊ न्यूज की एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ये चौंकाने वाला वीडियो गुजरात के केकरी तहसील के सेवड़ा अगोल गांव का ही है.बताया तो यह जा रहा है कि यहां एक सरपंच के भतीजे की शादी हो रही थी. इस दौरान लोग खुशी में इन नोटों की बौछार कर रहे थे. शादी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर नोटों की बारिश देखकर बहुत हैरान हो रहे हैं. वीडियो में परिजन बालकनी और छत से 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोट फेंकते साफ़ साफ़ देखे जा सकते हैं. वीडियों में नोटों को हवा में उड़ता देखा भी जा सकता है.

वहीं समारोह के दौरान गाने की बीट पर डांस कर रहे लोगऔर मेहमान नोटों को उठाते भी देखाई दे रहे हैं.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया है. हालांकि गुजरात में नोटों और गहनों की बौछार करने की ये घटना कोई पहली नहीं है.

कुछ साल पहले ऐसी ही एक घटना का एक और वीडियो गुजरात के वलसाड से भी सामने आया था, जहां एक चैरिटी कार्यक्रम के दौरान गायकों पर तकरीबन 50 लाख रुपये की बौछार की गई थी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो फेमस लोक गायिका गीता राबर और बृजराजदान गढ़वी पर एक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने उन पर 10, 200 और 500 रुपये के नोटों की बौछार कर दी थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here