AIN NEWS 1: बता दें वैसे तो इंसान की किस्मत का कोई भी भरोसा नहीं है. यह कब पलट जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकीन अगर आपका वक्त अच्छा हो तो किस्मत पल भर में ही आपकों अमीर भी बना देती है लेकिन वक्त बुरा हो तो किस्मत अगले ही पल फकीर भी बना देती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जो अचानक से तो बन गया 100 करोड़ का मालिक लेकिन उसकी ये रईसी मात्र कुछ ही दिन की निकली और वो फिर से पाई-पाई का मोहताज हो गया.अगर कोई इंसान प्लानिंग से नहीं चलता और हाथ में आने वाले पैसे को वह सेव करने के बजाय केवल अपनी मौज-मस्ती पर उड़ाता रहे तो उसकी हालत भी ब्रिटेन के रहने वाले जॉन मैक्गिनीज़ की तरह हो सकती है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक जॉन को उसकी किस्मत के बल पर अचानक करोड़ों का फायदा हो गया लेकिन वो अपनी इस दौलत को संभाल नहीं पाया. और उसने अपने शौक इस तरह अंधाधुंध तरीके से पूरे किए कि 100 करोड़ की प्रॉपर्टी भी उसके लिए बहुत कम पड़ गई.
जाने पैसा आते ही पागल हो गया शख्स
जॉन मैक्गिनीज़ ने साल 1997 में 100 करोड़ रुपये की एक लॉटरी जीती थी, यानि उसको बैठे-बिठाए इतने सारे पैसे मिल गए थे. ऐसे में ब्रिटेन के रहने वाले जॉन ने इसे बेतहाशा उड़ाना भी शुरू कर दिया. उसने बेंटले, मर्सिडीज़, जगुआर, फरारी और बीएमडब्ल्यू मॉडल की कारें खरीद लीं और 13 करोड़ रुपये का एक शानदार बंगला अपने लिए खरीदा. इसके अलावा उसने 5 करोड़ का एक सीफेसिंग अपार्टमेंट खरीदने के बाद करीब 30 करोड़ रुपये अपने परिवार पर भी खर्च कर डाले. पैसे को बिना प्लानिंग के इनवेस्ट करने के बाद उसे पता चला कि उसने लॉटरी के पैसों से जो कुछ जमा किया था, वो सब गंवा दिया.