AIN NEWS 1 : बता दें हमारे वास्तु शास्त्र में पौधों को बहुत महत्पूर्ण दर्जा दिया गया है. पौधे अपने आसपास के माहौल पर बहुत सकारात्मक और नकारात्मक असर डालते हैं. इसलिए कुछ पौधों को बेहद ही शुभ और कुछ को बेहद ही अशुभ माना गया है. शुभ माने गए पौधों की लिस्ट में सबसे पहले नाम तुलसी और मनी प्लांट का ही आता है, लेकिन इसके अलावा भी कुछ पौधे ऐसे हैं, जिनका घर में होना आपके लिए बहुत शुभ होता है. ये पौधे सकारात्मकता लाते हैं और घर को धन-धान्य से भी भरा रखते हैं. आइए कुछ ऐसे पौधों के बारे में जानते हैं, जिनका घर में होना आपके लिए बेहद शुभ फल देता है.
आफताब ने अपनी प्रेमिका श्रद्धा के आरी से 35 टुकड़े किए, हर दिन रात को 2 बजे लिव इन पार्टनर के टुकड़े जंगल में फेंकता था, 18 दिन में लाश ठिकाने लगाई https://t.co/bMX1yFOKt7
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 14, 2022
1. क्रसुला प्लांट: क्रसुला ओवाटा प्लांट बहुत शुभ होता है. घर में यह पौधा लगाने से चुंबक की तरह पैसा खिंचकर चला आता है ऐसा माना जाता है. इसे जेड प्लांट या लकी प्लांट भी कहते हैं.
2. लक्ष्मणा पौधा: लक्ष्मणा पौधा भी धन को अपनी और आकर्षित करने वाला पौधा है. इसे घर में लगाने से मां लक्ष्मी बहुत ही प्रसन्न होती हैं. ऐसे घर में धन की कभी कमी नहीं होती है.
3. कनेर का पेड़-पौधा: कनेर के पौधे को देवी लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है. कनेर का पौधा घर में हो तो मां लक्ष्मी हमेशा मेहरबान रहती हैं. ऐसे घर में हमेशा धन-समृद्धि रहती है.
4. केले का पेड़: केले का पेड़ बहुत शुभ होता है. केले के पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और आपकी कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है. घर में केले का पेड़ या पौधा हो तो दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बढ़ता है. घर में धन-समृद्धि बढ़ती है.
5. हरसिंगार: हरसिंगार को पारिजात भी कहते हैं. घर में हरसिंगार का पेड़ या पौधा होना बहुत ही शुभ फलदायी है. ऐसे घर पर हमेशा देवी-देवताओं की कृपा से सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. ऐसा माना जाता है कभी घर में पैसों की तंगी नहीं होती है.
https://www.facebook.com/100578435979932/posts/172043168833458/?sfnsn=wiwspmo&extid=a
( Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर ही आधारित है. AIN NEWS 1 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)