Ainnews1.com । जालौन. यूपी के जालौन में नशे में धुत सिपाही और होमगार्ड में जमकर लात-घूसे चले. दोनों ने बीच सड़क पर सरकारी जीप खड़ी करके जमकर मारपीट की. 30 मिनट तक एक-दूसरे को पटक-पटक कर पीटते रहे. इस बीच वहां से गुजर रहे लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे, जबकि एक सिपाही दोनों को शांत कराता दिखाई दिया. फिलहाल, दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है, वहींं होमगार्ड की भी रिपोर्ट कमांडेंट को दे दी गई. वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.सिपाही और होमगार्ड के बीच हुई मारपीट का वायरल वीडियो रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर का है. यह वीडियो 28 अगस्त का बताया जा रहा है. यहां PRB 112 की गाड़ी यूपी-32-DG-1606 में सिपाही धर्मवीर सिंह और होमगार्ड सुनील कुमार एक साथ तैनात थे, जहां 28 अगस्त को दोनों के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर बीच सड़क पर लात- घूसे चलने लगे, जिसे देख वहां हड़कंप मच गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here