जिला अस्पताल की ओपीडी में लगी मरीजों की भीड़ !

0
448

जिला अस्पताल की ओपीडी में लगी मरीजों की भीड़ !

डेंगू के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे है आये दिन अस्पताल में डेंगू के  मरीज आ रहे है बता  दे कि एमएमजी अस्पताल में ओपीडी मे बुखार के 685 मरीज की जाचं की गई है जिसमें से आठ लोगो के अन्दर डेंगू की पुष्टि की गई है। बताया जा रहा है कि संजय नगर स्थित सयुंक्त अस्पताल के (CHC) और  (PHC) पर शुक्रवार को 685ल मरीज बुखार और वायरल का इलाज करने पहुंचे थे। इन मरीजों में से  डेंगू के लक्षण वाले 80 मरीजो की आईडीएसपी लैबह में डेंगू जांच की गई। जांच के दौरान दो महिलाओं के अन्दरप डेंगू की पुष्टि की गई है और साथ ही नौ मरीजों में डेगूं और एक मरीज ऐसी भी पाई गई है जिसमें मलेरिया की पुष्टिह हुई है। डेंगू बुखार से पीड़ित मरीजों में कविनगर के 85 वर्ष के बुजुर्ग और वसुंधरा का बच्चा जिसकी उर्म 10 साल की बताई जा रही है और इस समय ये दोनों  मरीज सयुक्त अस्पताल में भर्ती है और अस्पताल में डेंगू के आठ मरीज औऱ भर्ती है जिनकी डॉक्टर इलाज कर रहे है

डॉक्टर ने दी जानकारी

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि उमस और गर्मी से लोग वायरल बुखार से बीमार हो रहे है इनमें से डेंगू बुखार से पीड़ित मरीजों की सख्या बहुत कम है साथ ही उन्होंने बताया कि जिन मरीजों में डेंगू या मलेरिया का लक्षण मिलता है, उन्ही की डेंगू जांच की सलाह दी जाती है साथ ही डीएसओ का कहना है कि सभी वायरल बुखआऱ के मरीजों की डेंगू जांच नही कराई जा रही है। डीएसओ का कहना है कि  डॉक्टरों को निर्देश दिया गया  है कि सैंपल आईडीएसपी पर भेजे जाएं। और सारे डॉक्टरो को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द सभी मरीजों की देख रेख करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here