Ainnews1.com । बिहार के सीवान से वीडियो हुआ वायरल , जिसमें दिखाया गया है कि एक छात्रा को पढ़ाने के लिए शिक्षक ने किया प्रपोज । गांव वालो ने शिक्षक को उठक बैठक लगाने के लिए किया मजबूर। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीचर ने एक छात्रा को प्रपोज किया था जो उससे ट्यूशन ले रही थी । हालांकि, लड़की ने उसकी इस बात को ठुकरा दिया। आरोपित शिक्षक छात्रा को छेड़ता और परेशान करता था। लड़की ने इसकी जानकारी अपने परिवार को दी तो टीचर से लगवाई उठक बैठक । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया ।