AIN NEWS 1 : यह शो बिल्कुल नया नहीं है. ये साल 2016 में ही एक लाइव स्टूडियो में दर्शकों के सामने टेलिकास्ट किया गया था. हालांकि ये छह साल पहले इतना ज्यादा वायरल नहीं हुआ था. शो में ऐसे लोगों को बुलाया जाता है जिनकी हंसी सबसे बिल्कुल अलग हो.Viral Video: दौड़ भाग की जिंदगी में लोग टेंशन भुला कर कुछ देर के लिए हंसी ठहाके लगाना तो चाहते हैं. लिहाज़ा हर देश में एक से बढ़ कर एक शो होते हैं. जैसे की भारत में लोगों को द कपिल शर्मा शो और लाफ्टर चैलेंज को बेहद पसंद किया है. हर हफ्ते लोगों को ऐसे शो का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. और हर एपिसोड के वीडियो काफ़ी वायरल हो जाते हैं. फ्रांस में भी हंसी ठहाके के लिए कई इसी प्रकार के स्पेशल शो चलते हैं. ऐसे ही एक शो का वीडियो इन दिनों काफ़ी वायरल हो रहा है.शो का नाम है जिसे C’est mon choix यानी अंग्रेजी में इसे अनुवाद किया जाए तो इसे इट्स माई चॉइस कहा जाता है. ये एक हंसने हंसाने वाला शो ही है. इसके कई शो इन दिनों काफ़ी वायरल हो रहे हैं. शो के होस्ट एवेलिन थॉमस पैनलिस्टों का इंटरव्यू लेते हैं. शो में ऐसे लोगों को ही बुलाया जाता है जिनकी हंसी बिल्कुल ही अलग हो.
A french TV show invited guests onto a panel, all of whom had an unusual laugh type. pic.twitter.com/mQaVWjKFmb
— Rebecca Ryder 💙 (@rebecca_ryder21) September 29, 2022
कमाल की हंसी शो का सबसे दिलचस्प हिस्सा ये है कि हर पैनलिस्ट के सामने एक इमेज रखी जाती है. ये तस्वीर इस बात को बताती है कि उनकी हंसी कैसी किस तरह की है. अगर वे चिकन की तरह लग रहे थे, तो उनके ऊपर एक चिकन की छवि या चित्र रखी जाती है.
फतेहपुर: लंका दहन के दौरान हनुमान जी का रोल निभा रहे शख्स की हो गई मौत, Video हुआ वायरल
उनमें से कुछ एक सुअर, एक सीगल, एक ब्लोहॉर्न और एक टूटी-फूटी कार की तस्वीरों के नीचे भी बैठ गए.शो हो रहा है वायरलशो बिल्कुल नया नहीं है. ये साल 2016 में एक लाइव स्टूडियो में दर्शकों के सामने टेलिकास्ट किया गया था. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं उनके लिए भी खुश था कि मैं उन लोगों के साथ खुलकर हंस पाया जो सभी अपने मतभेदों में समान रहते हैं.’ एक यूजर ने लिखा, ‘एम्बुलेंस की जरूरत थी – कई पसलियां फट गईं, लगभग ऊपर उठ गईं.