Ainnews1.com: जितेंद्र कुमार ठाकुर ब्यूरो गाजियाबाद आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सत्याग्रह एक्सप्रेस (15724) में सवार हुए युवक शंभू को सीट नहीं मिली तो उसने कोच में बम होने की अफवाह उड़ा दिया। इससे ट्रेन में अफरा- तफरी की स्थिति हो गई। तब तक ट्रेन आनंद विहार से रवाना हो चुकी थी। तत्काल सूचना पर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की सघन तलाशी ली, लेकिन ऐसी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बम की सूचना देने वाले युवक शंभू से जीआरपी ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि सीट नहीं मिलने पर बम रखे होने की अफवाह उड़ाई थी। उसे आनंद विहार से हिरासत में ले लिया।
शुक्रवार शाम 5:30 बजे आनंद विहार से रक्सौल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस में शंभू सवार हुआ था। उसे सीट नहीं मिली तो यात्रियों से ट्रेन में बम होने की बात कही और खुद ट्रेन से आनंद विहार स्टेशन पर उतर गया। ट्रेन में सवार दूसरे यात्री विश्वजीत सिंह समेत अन्य लोगों ने बम बताने वाले शंभू का फोटो खींच लिया था। इस बीच ट्रेन आनंद विहार से रवाना हो गई। विश्वजीत सिंह ने भी उसकी बात पर विश्वास कर 100 नंबर डायल किया और सत्याग्रह एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दे दी। आरपीएफ मुख्यालय ने मिली सूचना गाजियाबाद को भेजी और यहां ट्रेन रुकवाकर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से तलाशी ली। आश्वस्त होने के बाद ट्रेन रवाना की गई।