आंध्र प्रदेश के विशाखापट्‌टनम की घटना

दुव्वाडा स्टेशन पर छात्रा ट्रेन-प्लेटफॉर्म के बीच फंसी 

रायगढ़ एक्सप्रेस से उतरते समय लड़की का पैर फिसला 

AIN NEWS 1: बता दें बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्‌टनम में दुव्वाडा स्टेशन पर एक कॉलेज छात्रा ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। गुंटूर रायगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते समय से छात्रा का पैर फिसल गया जिससे वो अंसतुलित होकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरकर बुरी तरह फंस गई। लड़की को गिरते देखकर लोगों ने ट्रेन रुकवाई और फिर प्लेटफॉर्म तोड़कर लड़की को बाहर निकाला गया। लड़की जब ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी थी, तब वो दर्द से बुरी तरह कराह रही थी। उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

घायल छात्रा अस्पताल में भर्ती

 

 

फंसी छात्रा को सकुशल निकालने के लिए GRP, RPF और रेलवे इंजीनियर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ट्रेन में फंसा हुआ बैग निकालकर लड़की को थोड़ी राहत भी पहुंचाई। उसके बाद प्लेटफॉर्म के किनारे तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। इस हादसे में लड़की को कुछ चोटें भी आई थीं, इसलिए उसे पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

रोजाना अप-डाउन करती थी शशिकला

23 साल की छात्रा शशिकला अन्नावरम की रहने वाली है। वो इंजीनियरिंग कर रही है और प्रतिदिन ट्रेन से ही विशाखापट्‌टनम में अपने कॉलेज जाती है। आज भी वो कॉलेज के लिए निकली और उसके साथ ये दर्दनाक हादसा हो गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here