Ainnews1: आमिर खान और करीना कपूर की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर आखिरकार 29 मई को आईपीएल 2022 के फिनाले के दौरान रिलीज कर दिया गया । यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। अद्वैत चंदन की निर्देशित फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। हालांकि, इस फिल्म के ट्रेलर के आने के बाद से ही इसका बायकॉट #lalshinghchaddhabaykat करने लगे हैं। ये केवल एक या दो कारणों से नहीं हो रहा है। बल्कि इसके पीछे आमिर खान के कई कारणों से जुड़े हुए हैं।ट्विटर पर अभी #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है। ट्रोल आमिर खान ने जो पुराने विवादित बयान जैसे ‘इंडिया असहिष्णु है’ और दूसरे कई और को लेकर सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आमिर खान ने कहा भारत असहिष्णु है और वह भारत छोड़ना चाहते हैं तो छोड़ते कियू नहीं । #BoycottBollywood #BoycottLaalSinghChaddha SSRCase में कोई भी क्लीनचिट ऑप्शन नहीं।’ कई ट्रोलर्स ने विवाद पैदा करने वाले आमिर खान के पुराने काफ़ी बयानों को बाद में हटा दिया।आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि हर हिंदुस्तानी को ये फिल्म देखनी ही चाहिए। ये एक ऐसा इतिहास है, जिससे हमारा दिल बेहद दुखता है। कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ, वो बहुत दुख की बात है। आमिर ने जैसे ही ये सब बातें बोली , वो चर्चा में आ गए। लोगों को उनकी पुरानी बातें भी याद आ गईं व लोग उन्हें बताने लगे । उनकी ‘पीके’ फिल्म में ‘हिंदू धर्म’ को जिस तरीके से पेश किया गया… जब वो उस राष्ट्रपति की वाइफ से मिले, जो हमारे देश का बड़ा दुश्मन है… जब उन्होंने अपने शो में ‘शिव पर दूध’ चढ़ाने को बेकार बता कर विवाद बढ़ाया … और भी बहुत कुछ। लोगों को करीना का वो वीडियो भी याद आ गया, जिसमें वो ‘नेपोटिज्म’ के ज्ञान पर बात कर रही थीं और कह रही थीं कि ‘लोग क्यों फिल्म देखने जाते हैं?’ आमिर खान ने ऐसी ही कुछ बातें कही हैं, जिसका वो अब विरोध के रूप मे खामियाजा भुगत रहे हैं।pop
ट्रेलर आते ही आमिर खान पर भड़के यूजर्स, ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट करने की उठी मांग, जानें सबकुछ
Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news