Ainnews1.com:- गौतमबुद्ध नगर के 80 स्थानों पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस और नोएडा प्राधिकरण दोनों ने मिलकर हाईटेक कैमरे लगाए। इन कैमरों के द्वारा नोएडा ट्रैफिक पुलिस शहर की सड़कों पर नजर रखेगी। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत नोएडा के ट्रैफिक सिस्टम को हाईटेक बनाया जा रहा है। इन कैमरो के द्वारा हेलमेट ना पहनने वाले, दो पहिया पर 3 सवारी और रेड लाइट जंप करने वाले भी नहीं बच सकेंगे। इसके साथ ही रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों पर भी नजर रहेगी।अट्टा मार्किट में वाहन सिर्फ इतनी तेज चला सकते हो
गौतमबुद्ध नगर के ट्रैफिक डीसीपी गणेश साहा ने बताया कि स्पीड मीटर लगाए गए है। जगह के हिसाब से मशीन में स्पीड लिमिट सेट किए जा रहे हैं। शहर की कई सड़कों पर स्पीड लिमिट अलग-अलग होती है। जैसे नोएडा में सेक्टर-18 और 60 को जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 60 है। वहीं, भारी वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 40 है। इसी तरह से यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 100 है। मौसम के हिसाब से भी स्पीड लिमिट में बदलाव होता है। अगर कोई वाहन स्पीड लिमिट को तोड़ेगा तो स्पीड रडार की मदद से 4 हजार रुपए का चालान वाहन चालक के घर पहुंच जाएगा।एक्सप्रेसवे और हाईवे पर भी स्पीड लिमिट तय है
नोएडा ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हल्के वाहनों के लिए 30 से 50और भारी वाहनों के लिए 20 से 40 स्पीड तय की गई है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों के लिए 100 और भारी वाहनों के लिए 60 स्पीड तय की गयी है। वहीं, एलिवेटेड रोड पर हल्के वाहनों के लिए 60 और भारी वाहनों के लिए 40 स्पीड निर्धारित है।