AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृंदावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को बहुत भारी भीड़ से वहा हालात फिर से बिगड़ गए। सुबह से लेकर दोपहर तक मंदिर में काफ़ी भारी भीड़ रही। भीड़ में फंसकर कई श्रद्धालुओं की बहुत तबीयत भी खराब हो गई। उन्हें वहां मंदिर के ही एसी रूम में बैठाया गया, तब कहीं जाकर उन्हें कुछ आराम मिला। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में हुए इस हादसे के बाद भी मंदिर में भीड़ का दबाव कुछ कम नहीं हो पा रहा है। इसे कम करने के लिए जिला प्रशासन हर रोज नए-नए तरह के प्रयोग कर रहा है। पिछले दिनों दुकानों के आगे की गई बैरिकेडिंग के बाद भी बृहस्पतिवार को विद्यापीठ चौराहे से बांकेबिहारी मंदिर पुलिस चौकी के निकट तक समानांतर कई बैरिकेडिंग लगाई गई। शनिवार को बैरिकेडिंग लगाए जाने के बाद भी यहां व्यवस्थाओं में कोई खास सुधार होता नहीं दिखाई दिया।
जानें वहा धक्कामुक्की के बीच मंदिर जाने को मजबूर लोग
बांकेबिहारी पुलिस चौकी तक तो किसी तरह लोग बैरिकेडिंग के माध्यम से ही लाइन लगाकर आए, लेकिन इसके बाद मंदिर की मुख्य गली से लेकर मंदिर के गेट नंबर तीन और दो तक वहा बेतहाशा भीड़ हो गई। आपाधापी और धक्कामुक्की के बीच ही लोग मंदिर में दर्शन के लिए जाने को मजबूर थे। गलियों में भीड़ हिलोरे मार रही थी। भीड़ में फंसे बच्चे, वृद्धजन और महिलाएं यह दबाव को सहन करते हुए मंदिर तक पहुंचे।
जाने वहा बालिका और श्रद्धालु की बिगड़ गई तबीयत
मंदिर के गेट पर काफ़ी भारी भीड़ का दबाव रहा। मंदिर प्रबंधन और पुलिस ने इस व्यवस्थाओं को संभालने का काफ़ी प्रयास किया लेकिन उनके सभी प्रयास भीड़ के आगे नाकाफी देखे गए। भीड़ के कारण मंदिर में एक सात वर्ष की बालिका व एक अन्य श्रद्धालु की तबीयत काफ़ी बिगड़ गई। मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्ड बच्ची को गोद में उठाकर ऊपरी मंजिल पर बने कार्यालय में ले गए और एसी में उसे बैठाया और दवा दी। इसके बाद उसकी तबीयत में कुछ सुधार हो सका।
जाने स्कूल वैन भी फंसी
प्रशासनिक अधिकारियों की अदूरदर्शी योजना का यह खामियाजा स्थानीय लोगों को वहा उठाना पड़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा बिना स्थानीय लोगों की सहमति के विद्यापीठ चौराहे से पुलिस चौकी तक समानांतर बैरिकेडिंग भी लगा दीं। इससे वहा स्कूल की वैन भी मंदिर क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के घरों तक नहीं पहुंच सकी। और इन बच्चों को काफ़ी परेशानी हुई। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग दोपहर गाय घुस आई। इससे बैरिकेडिंग में चल रहे श्रद्धालुओं में और अधिक अफरातफरी मच गई।