Wednesday, February 5, 2025

डाक विभाग द्वारा रक्षाबंधन का तोहफा, वाटर प्रूफ लिफाफे के साथ मात्र 10रू में कहीं भी भेजिए राखी।

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

Ainnews1.com:- रक्षाबंधन के त्योहार पर दूर शहरों में रह रहे भाइयों के लिए बहनों को राखी भेजने के लिए डाक विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं। सदर बाजार स्थित प्रधान डाकघर में अलग से काउंटर शुरू किया गया है। राखी के लिए वाटर प्रूफ लिफाफा 10 रुपये का है जो पूरे भारतवर्ष में कहीं भी भेजा जा सकता है।डाक विभाग के अधिकारी का कहना हैं कि राखियों को समय से पहुंचाने के लिए हवाई जहाज से भी डाक भिजवाई जा सकती है। 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। कुछ बहनें हैं, जिनके भाई दूसरे देशों में नौकरी कर रहे हैं। ऐसे लोग सेना में हैं या आजीविका के लिए घर से दूर रहते हैं। उनके लिए समय से राखी पहुंचे, इसके लिए जरूरी है कि राखी समय से प्रेषित भी की जाए।प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक सत्य प्रकाश यादव कहते हैं कि राखी समय से पहुंचे और सही हालत में पहुंचे, इसके लिए वाटर प्रूफ लिफाफों की व्यवस्था है।पहली डाक हमारी दोपहर 1 बजे निकलती है।

गुजरात में नकली शराब पीने से 55 लोगों की मौत हुई. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों गुजरात से हैं उनको सदन में बताना चाहिए कि जिस प्रदेश में शराब बंद है वहां ऐसा कैसे हो रहा है. हमने सरकार से इस पर जवाब मांगा लेकिन उन्होंने मुझे निलंबित कर दिया: संजय सिंह, सांसद, AAP #SanjaySingh #gujarat #modi


उसी से सारे राखी के लिफाफे डिस्पैच हो रहे हैं। देश के दूरदराज वाले स्थानों पर डाक को समय से भेजने के लिए एयर लिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा डाक वितरण में भी निर्देश दिए हैं कि जो राखी के लिफाफे दूसरे शहरों से गुरुग्राम आ रहे हैं, उनको भी प्राथमिकता के साथ भेजा जाए।यूं तो राखी की कोई कीमत नहीं होती है। सदर बाजार में राखियों के स्टॉल सजे हैं। यहां पर बहनें अपने भाइयों की पसंद की राखी खरीद रही हैं। 20 रुपये से राखी की शुरुआत है। इसके बाद चांदी की राखी की कीमत उसके आकार और वजन से तय होती है। बाजार में 300 रुपये से लेकर तीन हजार तक की राखियां उपलब्ध हैं।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -