डेंगू के चक्कर में 35 साल की महिला की गई जान, वही डेंगू के आकंडे पहुंचे 400 के पार !

0
384

डेंगू के चक्कर में 35 साल की महिला की गई जान, वही डेंगू के आकंडे पहुंचे 400 के पार !

गाजियाबाद में रोजाना डेंगू के नये मामले सामने आ रहे है दिन पर दिन कोई ना कोई व्यक्ति डेंगू का शिकार हो रहा है बता दे कि डेंगू के मरीजो के संख्या 400 के पार हो चुकी है। वही 35 साल की महिला का ड़ेगू के चक्कर में मौत हो गई बताया जा रहा कि महिला का इलाज निजी अस्पताल में ही चल रहा था। कुछ दिन पहले ही महिला को बुखार आया था लेकिन दबाई लेने के पर महिला का बुखार ठीक हो गया था लेकिन फिर आचानक से तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और फिर रविवार को उसकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

यह मामला गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-1 की है जहा पर निशा नाम की युवती का डेंगू के चक्कर में रविवार को मौत हो गई बता दे कि निशा का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा था। वही डेंगू के चक्कर में दो लोगो की जान जा चुकी है इससे पहले राजनगर एक्सटेंशन में एक युवा की जान चली गई थी। सबसे ज्यादा डरने की बात ये है कि  दिन पर दिन डेंगू के मरीजो में बढ़ोतरी होती जा रही है। वही रविवार को डेंगू के 13 मरीज सामने आये है और अब डेंगू का आंकड़ा 414 पर पहुंच गया है।

वसुंधरा सेक्टर-1 के ने दी जानकारी

वसुंधरा सेक्टर-1 निवासी  कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि इंजीनियर सुशील पांडेय की पत्नी निशा को कुछ दिन पहले बुखार आया था जो की दवां लेने से वो बुखार ठीक हो गया। लेकिन फिर तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी और फिर निशा के पति ने निशा को शनिवार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और वहां रैंडम जांच के दौरान डेंगू का पता चला और फिर उस महिला के प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगे और रविवार को इलाज के महिला मौत हो गई।साथ ही कैलाश चंद्र का कहना है कि क्षेत्र में इससे पहले भी तीन लोगों को डेंगू हुआ था वे ठीक हो गए और अभी भी इन तीनो का  उपचार चल रहा है।

डॉ आरके गुप्ता ने मामले की जानकारी दी

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि वसुंधरा में डेंगू से महिला की मौत की जानकारी पर टीम भेजी गई थी और वो लोग वहा जाकर लोगो को जागरुक कर रहे है और वही सीएममो डॉ. भवतोष शंखधार का कहना है कि हर सप्ताह पानी के कंटेनर जैसे कूलर, फ्रिज और एसी की ट्रे साफ करते रहने की सलाह ही जाती है साथ ही डॉ भवतोष ने कहा कि जितना अपने आपको साफ- सुथरा रखोगे ऊतना तुम सुरक्षीत रहोगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here